पश्चिम बंगाल : शशि पांजा का आया बयान, बंगाल में 42 सीटों पर एक चरण में हो चुनाव

पश्चिम बंगाल : केंद्रीय बल बंगाल में आ चुके हैं. उनके द्वारा किसी वोटर को प्रभावित करने का काम नहीं होना चाहिए.पिछले चुनावों में भी ऐसी चीजें हुईं थी. वोटिंग के दिन बंगाल में बड़ी संख्या में लोग निकलते हैं.

By Shinki Singh | March 15, 2024 6:08 PM
an image

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव को लेकर तृणमूल नेता शशि पांजा (Shashi Panja ) ने कहा, “हमारी पार्टी से प्रतिनिधि निर्वाचन आयोग के बेंच से मिले. हमने उस समय 2 बातें रखीं कि चुनाव एक बार ही होना चाहिए. कुल 42 सीट है 1 बार में चुनाव होना चाहिए. दूसरी बात हमने कही की केंद्रीय बल बंगाल में आ चुके हैं. उनके द्वारा किसी वोटर को प्रभावित करने का काम नहीं होना चाहिए.पिछले चुनावों में भी ऐसी चीजें हुईं थी. वोटिंग के दिन बंगाल में बड़ी संख्या में लोग निकलते हैं. इसके लिए इस प्रकार का माहौल बनाना कि कोई युद्ध है, ये गणतंत्र के लिए अच्छा नहीं है.

ममता बनर्जी को चोट लगने के कारण की व्याख्या गलत की गई : मंत्री शशि पांजा

मंत्री शशि पांजा ने कहा, “मामला बेहोशी का है. कभी-कभी अचानक बेहोशी आ जाती है. इसका किसी के धक्का देने से कोई लेना-देना नहीं है. महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. शशि पांजा ने यह भी दावा किया कि राज्य संचालित एसएसकेएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निदेशक मनिमॉय बंद्योपाध्याय द्वारा गुरुवार रात दिए गए बयान में गलत व्याख्या की गई है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी की हालत अब स्थिर, मुख्यमंत्री को पीछे से कैसे लगी चोट जांच जारी

टीएमसी ने केंद्र के विज्ञापनों के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत की

मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे एक पत्र में टीएमसी नेता ने कहा कि केंद्र सरकार ने सरकारी खजाने से कुछ अखबारों में दिए विज्ञापनों में कहा है कि राज्य को कितना धन दिया गया है.विज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र ने पिछले पांच वर्ष में पश्चिम बंगाल को 5.36 लाख रुपये जारी किए हैं और वह राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उसने राज्य सरकार द्वारा भ्रष्टाचार को खत्म करने तथा उचित लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने के लिए दिए दिशा निर्देशों का पालन न करने का भी जिक्र किया है.

WB Crime News : ममता बनर्जी ने भवानीपुर में मारे गये व्यवसायी के घर का किया दौरा कहा, ऐसा आरोपी क्रिमिनल से भी बड़ा क्रिमिनल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version