पश्चिम बंगाल में संदेशखाली कांड में गिरफ्तार तृणमूल नेता शेख शाहजहां (Sheikh Shahjahan) को बशीरहाट कोर्ट से सीधे भवानी भवन लाया गया. बशीरहाट से घटकपुकुर, भोजेरहाट, साइंस सिटी होते हुए बसंती हाईवे होते हुए पुलिस शाहजहां को कोलकाता ले आई. सीआईडी ने तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख के खिलाफ दर्ज मामलों की जांच का जिम्मा संभाला है. राज्य पुलिस ‘ग्रीन कॉरिडोर’ बनाकर बिना किसी रोक-टोक के शाहजहां को लेकर भवानी भवन पहुंच गई. अगले 10 दिनों तक शेख शाहजहां को यहीं रखा जाएगा. सीआईडी के अलावा यहां राज्य पुलिस के उच्च पदस्थ अधिकारियों के कार्यालय भी हैं. मालूम हो कि सीआइडी के साथ-साथ पुलिस अधिकारी भी शेख शाहजहां से पूछताछ करेंगे .
संबंधित खबर
और खबरें