Train News : दक्षिण पूर्व रेलवे ने दक्षिण भारत जाने वाली 24 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द
Train News : सिकंदराबाद मंडल में चल रहे निर्माण कार्य के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे की 24 मेल व एक्सप्रसे ट्रेनों को रद्द किया गया है.
By Shinki Singh | June 12, 2024 3:54 PM
Train News : दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में चल रहे निर्माण कार्य के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) की 24 मेल व एक्सप्रसे ट्रेनों को रद्द किया गया है. हावड़ा, सांतरागाछी, मालदा टाउन और धनबाद स्टेशन से रवाना होने वाली लगभग 24 लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ कई स्पेशल ट्रेनों को भी रद्द किया गया है. निर्माण कार्य 16 जून से 22 जून तक चलेगा. दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, अभी तक रद्द की गयी ट्रेनों में 07234 सिकंदराबाद-सांतरागाछी स्पेशल (16 जून), 07235 सांतरागाछी-सिकंदराबाद स्पेशल (18 जून), 08845 सांतरागाछी-एसएमवीटी बैंगलुरु स्पेशल (21जून), 08846 एसएमवीटी बैंगलुरु-सांतरागाछी स्पेशल (23 जून).
दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में चल रहे निर्माण कार्य के कारण लिया गया फैसला