WB : लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश भाजपा ने कसी कमर, करीब एक दर्जन महिला उम्मीदवारों को टिकट देने की तैयारी

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, “उम्मीदवार के चयन के लिए अभी बहुत समय है और इस संबंध में अंतिम निर्णय हमारे केंद्रीय नेतृत्व को करना है. हालांकि हमारी पार्टी का रुख हमेशा महिला नेतृत्व को आगे लाने का रहा है.

By Shinki Singh | December 11, 2023 6:59 PM
an image

पश्चिम बंगाल में प्रदेश भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में राज्य की 42 सीटों में से कम से कम 12 सीटों पर महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारने का लक्ष्य रखा है. सोमवार को पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी. भाजपा राज्य समिति के एक सदस्य ने बताया,“आदर्श स्थिति यह होगी कि हम 42 लोकसभा सीटों में से 14 पर महिला उम्मीदवारों को नामांकित कर सकें, यह देखते हुए कि राष्ट्रीय स्तर पर हमारी पार्टी का लक्ष्य कम से कम 33 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारना है. अगर ऐसा नहीं होता है तो भी इस बार हमारा लक्ष्य राज्य की कम से कम 12 लोकसभा सीटों पर महिला उम्मीदवारों को नामांकित करना है.”


लोकसभा में  महिला उम्मीदवारों को टिकट देने की तैयारी

ऐसा होता है तो यह संख्या 2019 के आम चुनावों में पार्टी की ओर से मैदान में उतारी गई महिलाओं की संख्या से काफी अधिक होगी. 2019 में, भाजपा ने पांच महिला उम्मीदवार उतारे थे, इनमें से दो लॉकेट चटर्जी और देव चौधरी निर्वाचित हुईं. चौधरी मई 2019 से जुलाई 2021 तक केंद्र में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री रह चुकी हैं. भाजपा सूत्रों ने यह भी बताया कि पार्टी के कुछ प्रमुख चेहरे जो वर्तमान में पश्चिम बंगाल विधान सभा के सदस्य हैं और साथ ही कुछ मुखर महिला प्रवक्ताओं को भी मैदान में उतारा जा सकता है. इस मुद्दे पर अधिक जानकारी दिए बिना, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, “उम्मीदवार के चयन के लिए अभी बहुत समय है और इस संबंध में अंतिम निर्णय हमारे केंद्रीय नेतृत्व को करना है. हालांकि हमारी पार्टी का रुख हमेशा महिला नेतृत्व को आगे लाने का रहा है.

Also Read: WB : ममता बनर्जी ने किया कटाक्ष कहा, बंगाल का बकाया 1.15 लाख करोड़ जारी करें या कुर्सी छाेड़ दें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version