Bengal Weather Forecast : पश्चिम बंगाल के अलीपुर मौसम विभाग ने कहा कि अगले कुछ घंटों में राज्य के कई जिलों में बारिश (Rain) होने की संभावना है. मौसम विभाग ने अपनी अधिसूचना में कहा कि हावड़ा, कोलकाता और दक्षिण 24 परगना में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया कि 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवा चल सकती है. अलीपुर मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि इस सप्ताह उत्तर बंगाल के जिलों के साथ-साथ दक्षिण बंगाल के कुछ जिले भी भींग सकते हैं. रविवार तक राज्य में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें