Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने बुधवार को राज्य की शिक्षा व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर जम कर हमला बोला. बुधवार को सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से श्री अधिकारी ने कहा कि राज्य में पूरी शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है, शिक्षा विभाग के बड़े लोग जेल में बंद हैं. पैसे के बदले सरकारी स्कूलों में अयोग्य व्यक्तियों को शिक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि स्कूली शिक्षा का बुनियादी ढांचा चरमरा रहा है और शिक्षा की गुणवत्ता हर दिन नये निचले स्तर पर पहुंच रही है. लेकिन अचानक स्कूल शिक्षा विभाग नींद से जागा है और उसने विद्यार्थियों को निःशुल्क नोटबुक बांटने का निर्णय लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें