पश्चिम बंगाल : बीरभूम में चोर मस्त पुलिस पस्त !

पश्चिम बंगाल : इंदिरापल्ली जैसे आबादी वाले इलाके में इस तरह की दुस्साहसिक चोरी से इलाके में हड़कंप मच गया है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि इलाके में पहली बार इतनी बड़ी चोरी हुई है. इसलिए स्थानीय लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

By Shinki Singh | April 13, 2024 3:25 PM
feature

बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले (Birbhum district) में चोरों का अत्याचार लगातार बढ़ते जा रहा है. इन दिनों जिले में चोर मस्त है और पुलिस पस्त है. इसका एक और उदाहरण शुक्रवार की रात देखने को मिला. जिले के सिउड़ी थाना इलाके के इंदिरापल्ली इलाके में गांव से लौटने के बाद परिवार के लोगों ने देखा कि घर के भीतर चोरों ने पूरे घर को साफ कर दिया. आरोप है की चोरों ने लाखों रुपए मूल्य के लगभग 50 भरी सोने के आभूषण समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर चंपत हो गए. घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने सिउड़ी पुलिस को शिकायत की.

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस मौके वारदात पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है. हालांकि, इस घटना में अभी तक किसी कि गिरफ्तारी की सूचना नही है.स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सैयद मोहम्मद अली सिउड़ी के इंदिरापल्ली के स्थानीय निवासी हैं. पेशे से सेवानिवृत्त केंद्रीय सरकारी कर्मचारी है. बुधवार को परिवार बर्दवान के मिर्जापुर स्थित अपने गांव गये हुए थे. शुक्रवार की देर रात सिउड़ी स्थित घर लौटने पर देखा कि घर के भीतर मौजूद अलमारी का लॉक तोड़कर चोर ने अलमारी में मौजूद करीब 50 भरी सोने के आभूषण और सारा कीमती सामान चोरी कर लिए है.सैयद के परिवार वालों ने बताया कि घर के बगल में एक गैराज है. गैराज को घर से जोड़ने वाली एक खिड़की है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, बंगाल में भाजपा के खिलाफ असली लड़ाई लड़ रही है तृणमूल

चोरी से इलाके में मचा हड़कंप

बदमाश खिड़की की ग्रिल काटकर घर में घुसे थे. फिर घर का सारा सामान चोरी कर चंपत हो गए. देर रात को घर लौटने पर उन्होंने यह घटना देखी. इसके बाद सिउड़ी थाने की पुलिस को सूचना दी गयी. इस घटना की थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है. हालांकि, इंदिरापल्ली जैसे आबादी वाले इलाके में इस तरह की दुस्साहसिक चोरी से इलाके में हड़कंप मच गया है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि इलाके में पहली बार इतनी बड़ी चोरी हुई है. इसलिए स्थानीय लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. शनिवार सुबह से पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. ताकि उक्त चोरों का सुराग मिल सके.

पश्चिम बंगाल : पहले चरण के मतदान से पहले एक ही दिन उत्तर बंगाल में पीएम मोदी व ममता बनर्जी की सभा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version