मुख्य बातें
- गुरुवार सुबह नौकरानी कमरे में पहुंची तो हुआ मौत का खुलासा
- सिलीगुड़ी में रहते थे माता-पिता, इलाज के कारण कोलकाता में रह रहा था वह
- पुलिस का प्राथमिक अनुमान, अतिरिक्त शराब पीने के कारण कमरे में गिरकर लहूलुहान होने से मौत
कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल के रिजेंट पार्क इलाके में एक फ्लैट के भीतर एक किन्नर का लहूलुहान शव पाया गया. घटना आनंदपल्ली इलाके में गुरुवार सुबह की है. मृतक की पहचान तनघ्न सेन के तौर पर हुई है. वह इस फ्लैट में अकेले ही रहता था. तमघ्न का शव गुरुवार को उसके घर से बरामद किया गया. उसकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद पुलिस की तरफ से मृतक के माता पिता के अलावा घर की नौकरानी का भी बयान लिया जा रहा है.
कैसे हुआ खुलासा
पुलिस को घर की नौकरानी ने बताया कि रोजाना की तरह वह गुरुवार सुबह घर की साफ-सफाई करने वहां पहुंची तो कमरे में बिस्तर के पास तमघ्न को पड़ा पाया. उसका शरीर लहूलुहान हालत में था. कमरे में चारों तरफ शराब की टूटी हुई बोतलें भी कई जगह पर बिखरी पड़ी थी. इसके बाद नौकरानी से खबर मिलने पर वहां पहुंची रिजेंट पार्क थाने की पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि तमघ्न सिलीगुड़ी का रहने वाला है. उसके माता-पिता वहीं रहते हैं. वह इलाज के कारण काफी समय से कोलकाता के रिजेंट पार्क में स्थित इस फ्लैट में अकेले ही रहता है.
अतिरिक्त शराब पीने के कारण ही मौत का प्राथमिक अनुमान
पुलिस को पारिवारिक के सदस्यों के अलावा नौकरानी के बयान से पता चला कि किन्नर से सामान्य जीवन में लौटने के लिए तमघ्न का इलाज चल रहा था. लेकिन उसे काफी ज्यादा शराब पीने की लत लगी हुई थी. शराब की लत छुड़ाने के लिए उसे बीच में रिहैब सेंटर में भी भेजा गया था. लेकिन वहां से कुछ समय पहले वह लौट आया था. इसके बाद स्थिति ऐसी होती चली गई कि शराब के प्रति उसकी लत दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही थी.वह दिन में लगभग हर घड़ी शराब के नशे में रहता था.
इलाज के कारण कोलकाता में रह रहा था वह
नौकरानी ने बताया कि गुरुवार सुबह जब वह घर में दाखिल हुई तो उसने तमघ्न को लहूलुहान हालत में फर्श पर पड़ा पाया. शव की हालत देखकर प्राथमिक अनुमान लगाया जा रहा था कि अत्यधिक शराब पीने के कारण तमघ्न ने अपना संतुलन खो दिया और गिरने से ही वह चोंटिल हो गया. तुरंत इलाज नहीं होने के कारण शरीर से खून ज्यादा बहने से उसकी मौत हो गई होगी. पुलिस ने फ्लैट के कमरे में जहां-तहां टूटी हुई शराब की काफी बोतलें बरामद कीं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.
SIR in Bengal : SIR की आग बंगाल तक पहुंची! रोहिंग्या घुसपैठिए और बांग्लादेशी मुस्लिम वोटर का मामला उठा
Kal Ka Mausam : 2 अगस्त को होगी भारी बारिश, 6 अगस्त तक कोई राहत नहीं, आ गया अलर्ट
Watch Video : दिल्ली में पीटा जा रहा है बंगाली लोगों को? सीएम ममता बनर्जी के वीडियो शेयर करने के बाद मचा हड़कंप
Heavy Rain West Bengal: 24 से 28 पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट