WB News : प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष के बाद अब बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पूर्व न्यायाधीश व तमलुक लोकसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार अभिजीत गांगुली (Abhijeet Ganguly) के खिलाफ निर्वाचन आयोग से कार्रवाई करने की मांग की है. तृणमूल की ओर से गुरुवार को अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट करके आरोप लगाया गया है कि “पूर्व न्यायाधीश व भाजपा के उम्मीदवार अभिजीत गांगुली ने देश की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौत की कामना की है. यही भाजपा की संस्कृति है. उनके उम्मीदवार देश की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री की मृत्यु की कामना कर रहे हैं. तृणमूल ने श्री गांगुली की उम्मीदवारी खारिज करने की मांग करते हुए निर्वाचन आयोग से उक्त मामले में समुचित कार्रवाई की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें