Lok Sabha Election 2024 : मेमारी में वोट वायकट का रहा प्रभाव, नहीं पहुंचे मतदाता वोट देने
Lok Sabha Election 2024 : ग्रामीणों की मुख्य मांगों में सड़क और पुल के निर्माण मुद्दा है.जिसके लिए वे लोग कई वर्षो और चुनावों से इंतजार करते रहे है लेकिन ग्रामीणों का आरोप है की उन लोगों के साथ केवल छलावा ही हुआ है. इस लिए इस बार लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का आह्वान ग्रामीणों ने किया.
By Shinki Singh | May 13, 2024 11:21 AM
बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बर्दवान पूर्व लोकसभा केंद्र के तहत पड़ने वाले मेमारी विधानसभा के बगीचा ग्राम पंचायत के दिलालपुर गांव में स्थानीय मतदाताओं ने मतदान बहिष्कार कर दिया. सुबह से ही मतदान केंद्र पर मतदाता वोट देने नही पहुंचे. वोट वायकट को लेकर इलाके में गहमागहमी है. गांव के मतदाता अपने मतदान केंद्र तक नहीं गये. मतदान केंद्र पर सुरक्षा गार्ड मौजूद है. मतदान कर्मचारी भी मौजूद है. लेकिन वोटर नहीं पहुंचे.
ग्रामीणों ने गांव का विकास भी किए जाने के प्रतिवाद में ही वोट वायकट किया
ग्रामीणों ने गांव का विकास भी किए जाने के प्रतिवाद में ही वोट वायकट किया है.इस वोट बहिष्कार को लेकर चुनाव आयोग के लोग ग्रामीणों को मनाने में जुटे हुए दिखे . ग्रामीणों की मुख्य मांगों में सड़क और पुल के निर्माण मुद्दा है.जिसके लिए वे लोग कई वर्षो और चुनावों से इंतजार करते रहे है लेकिन ग्रामीणों का आरोप है की उन लोगों के साथ केवल छलावा ही हुआ है. इस लिए इस बार लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का आह्वान ग्रामीणों ने किया.
कांकसा अमानीडांगा में आधे घंटे तक रहा ईवीएम मशीन खराब
बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र के कांकसा अमानी डांगा के 56 नंबर बूथ में आधे घंटे तक ईवीएम मशीन खराब रहा. जिसके कारण मतदान केंद्र पर मौजूद मतदाताओं को असुविधा हुई. संसद संख्या 274 के बूथ संख्या 56 की ईवीएम मशीन खराब हो गई. वोटिंग शुरू होने से पहले देखा गया कि ईवीएम मशीन में दिक्कत आ गई. हालांकि अधिकारी आनन-फ़ानन में मशीन को ठीक करने की भरपूर कोशिश कर रहे थे.क्योंकि सुबह सात बजे से ही वोट देने वालों की लंबी लाइन लगी हुई थी.करीब आधे घंटे बाद मशीन ठीक हुई.