बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के देवज्योति भट्टाचार्य ने गुरुवार को प्रकाशित हुई माध्यमिक परीक्षा (Madhyamik Pariksha) के रिजल्ट के बाद मेधा तालिका में आठवां स्थान ग्रहण किया है. देवज्योति भट्टाचार्य को 686 अंक प्राप्त हुआ है. देवज्योति भट्टाचार्य बर्दवान म्यूनिसिपल हाई स्कूल का छात्र है. मां दीपा भट्टाचार्य का कहना है की उनका पुत्र आठ दस घंटा पढ़ता था. प्रत्येक विषय के लिए ट्यूशन शिक्षक थे.पिता मानिक चंद्र भट्टाचार्य गलसी में दंत चिकित्सक (डेंटिस) है.देवज्योति भट्टाचार्य ने बताया की वह भी भविष्य में चिकित्सक बनना चाहता है.
संबंधित खबर
और खबरें