WB News : फेल होने के डर से छात्र ने परिणाम आने के पहले ही कर ली खुदकुशी, रिजल्ट आया ताे निकला पास

WB News : सायन ने इस साल माध्यमिक परीक्षा दी थी और सायन को आशंका था कि उसका परिणाम अच्छा नही होगा. इसलिए हो सकता है कि उसने अंजाम के बारे में सोचकर आत्महत्या कर ली हो. हालांकि नतीजे आने के बाद पता चला कि सायन घोष 50 फीसदी अंक पाकर पास हो गया हैं.

By Shinki Singh | May 2, 2024 6:10 PM
an image

पूर्व बर्दवान, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल में फेल होने के डर से छात्र ने माध्यमिक परीक्षा (Madhyamik Pariksha) के रिजल्ट के पूर्व ही खुदकुशी कर ली. जब रिजल्ट निकला तो छात्र था पास. इस दर्दनाक घटना के बाद मृतक छात्र के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. यह घटना पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के चापरा थाने के दैयार बाजार इलाके की है. पुलिस ने मृतक छात्र का नाम सायन घोष (17) बताया है. मालूम हो कि सायन घोष चापरा थाना क्षेत्र के दैयार बाजार हाई स्कूल का छात्र था. सायन इस बार माध्यमिक परीक्षा दिया था.

सायन घोष के माता-पिता एक रिश्तेदार से गये थे मिलने

मालूम हो कि बुधवार को सायन घोष के माता-पिता एक रिश्तेदार की तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल देखने के लिए गए हुए थे. रात को घर लौटते पर पुत्र सायन घोष को बताया की माध्यमिक परीक्षा का नतीजा सुबह निकलेगा. परीक्षा में परिणाम अच्छा नहीं होने की आशंका के कारण रात में सायन दूसरे कमरे में अकेला सोने चला गया. हर दिन की तरह वह घर में दरवाजा बंद करके सोता था.सायन हर दिन दोपहर में उठता था. इसलिए पहले तो परिवार में किसी को शक नहीं हुआ. कुछ देर बाद परिवार के लोग चिल्लाने लगे. लेकिन अंदर से उन्हें कोई जवाब नहीं मिल रहा था.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी बोलीं, पीएम मोदी कल यहां फिर ‘झूठ’ बोलने आ रहे, कोई भी उनकी बातों पर न करे भरोसा

सायन ने इस साल दी थी माध्यमिक परीक्षा

इस पर सायन के कमरे की खिड़की से देखने पर कमरे के अंदर सायन लटका हुआ दिखा. उनके चिल्लाने पर पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे. दरवाजा तोड़कर सायन को वहां से निकाला गया और शक्तिनगर जिला अस्पताल लाया गया. वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सायन घोष को मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में सायन घोष के चचेरे भाई ने बताया कि कल रात चाचा-चाची ने ही सायन से पूछा था कि रिजल्ट कैसा होगा. उन्होंने कहा कि सायन ने इस साल माध्यमिक परीक्षा दी थी और सायन को आशंका था कि उसका परिणाम अच्छा नही होगा. इसलिए हो सकता है कि उसने अंजाम के बारे में सोचकर आत्महत्या कर ली हो. हालांकि नतीजे आने के बाद पता चला कि सायन घोष 50 फीसदी अंक पाकर पास हो गया हैं. वहीं इस घटना से परिवार और पड़ोसियों में मातम पसर गया है.

West Bengal : ममता बनर्जी का कटाक्ष, मोदी बाबू महंगाई क्यों बढ़ी, हम फ्री राशन दे रहे हैं, आप फ्री भाषण’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version