कोलकाता और उत्तर 24 परगना दोनों जिलों में येलो अलर्ट जारी
राज्य में बिजली गिरने से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. इसलिए मौसम विभाग ने कोलकाता और उत्तर 24 परगना दोनों जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. किसी आपदा के दौरान घर के अंदर या सुरक्षित आश्रय में रहें.अतिरिक्त सावधानी बरतने को भी कहा गया है. सोमवार से लोगों को राहत मिलेगी. सोमवार से सभी दक्षिणी जिलों में आंधी-तूफान का पूर्वानुमान है. वहीं, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. पूरे सप्ताह बारिश संभव है साथ ही तापमान में भी कमी आएगी.
JP Nadda : जेपी नड्डा ने कहा, ममता बनर्जी के कार्यों से ऐसा लगता है कि वे हमेशा रहती हैं अस्थिर
10 जिलों में रविवार से भारी बारिश की संभावना
सोमवार से पूरे दक्षिण बंगाल में फिर से बारिश होने की संभावना है. हालांकि रविवार से दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बारिश शुरू हो जाएगी. अलीपुर मौसम विभाग ने कहा, बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. उसके कारण दक्षिण बंगाल में निम्न दबाव भी बन सकता है और इस वजह से रविवार को दक्षिण बंगाल के दो 24 परगना, मेदिनीपुर, बर्दवान, बांकुड़ा, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नादिया इन 10 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.
Jharkhand : अमित शाह आज रांची में, चुटिया में करेंगे रोड शो