इन जिलाें में येलो अलर्ट जारी
अलीपुर मौसम विभाग ने कहा कि मंगलवार को उत्तर बंगाल के दो जिलों और दक्षिण बंगाल के चार जिलों में छिटपुट भारी बारिश होने की संभावना है. सूची में कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, हुगली, पूर्वी मिदनापुर, पश्चिमी मिदनापुर और पूर्वी बर्दवान शामिल हैं. मौसम विभाग ने कहा कि इन जिलों में 7 से 11 सेमी बारिश होने की संभावना है.येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही बुधवार को पूर्वी मेदिनीपुर में भी भारी बारिश की संभावना है.
Read Also : Mamata Banerjee : विधानसभा में चार विधायकों ने ली शपथ, बीजेपी रही नदारद, ममता बनर्जी ने कहा..
मछुआरों को समुद्र में जाने पर लगी रोक
अलीपुर मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है. इसके प्रभाव से कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. उत्तर-पश्चिम और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं. कुछ जगहों पर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. 25 जुलाई तक समुद्र के अशांत रहने की आशंका है. मौसम विभाग ने मछुआरों को 25 जुलाई तक गहरे समुद्र में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह प्रतिबंध केवल उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी से सटे क्षेत्र के मछुआरों पर लागू होता है. मंगलवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 0.8 डिग्री अधिक था.
Read Also : Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, बंगाल में महिलाओं पर अत्याचार केवल भाजपा ही रोक सकती है