कोलकाता समेत जिलों रेड अलर्ट जारी
इस बीच, कोलकाता के साथ-साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मिदनापुर, पश्चिम मिदनापुर, पुरुलिया, झाड़ग्राम, बांकुड़ा, पश्चिम बर्दवान, पूर्वी बर्दवान, बीरभूम, नादिया, मुर्शिदाबाद में आज लू की स्थिति रहेगी. इसमें से पूर्वी मिदनापुर, पश्चिमी मिदनापुर, पुरुलिया, झाड़ग्राम, बांकुड़ा, पश्चिमी बर्दवान, पूर्वी बर्दवान, बीरभूम में रेड अलर्ट जारी किया जाएगा. बाकी जिलों में ऑरेंज अलर्ट रहेगा.
Mamata Banerjee : 44 दिन बाद फिर से घायल हुईं ममता बनर्जी, दुर्गापुर में हेलिकॉप्टर की सीट पर बैठते समय अचानक लगी चोट
दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बारिश की संभावना
अलीपुर मौसम कार्यालय के ताजा बुलेटिन के मुताबिक 3 मई तक पूरे दक्षिण बंगाल में लू जारी रहेगी. बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, सप्ताहांत में दक्षिण बंगाल में राहत की बारिश हो सकती है. अलीपुर मौसम कार्यालय ने कहा कि 5 मई और अगले एक-दो दिन में कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बारिश हो सकती है. हालांकि, सोमवार सुबह प्रकाशित ताजा बुलेटिन के मुताबिक, 5 मई तक दक्षिण बंगाल में कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है.
Lok Sabha Election 2024 : शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, प्रधानमंत्री लें ममता बनर्जी से सीख, वह जो कहती हैं वह करती हैं
कोलकाता का तापमान
कोलकाता का अधिकतम तापमान आज 41 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा, जो सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इस बीच, कोलकाता में आज न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है. इस बीच, शहर में आज हवा में अधिकतम सापेक्षिक आर्द्रता 80 प्रतिशत के आसपास रह सकती है. कोलकाता में आज लू की स्थिति बनेगी.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने दी चेतावनी, रामनवमी पर राज्य में अशांति की आशंका, ‘उकसावे में न आएं’