West Bengal By-election : तृणमूल कांग्रेस ने उपचुनाव में मारी बाजी, भाजपा को फिर लगा झटका
West Bengal By-election : विधानसभा चुनाव व लोकसभा चुनाव के बाद उपचुनाव में भी तृणमूल कांग्रेस की लहर राज्य में बरकरार है.
By Shinki Singh | November 23, 2024 1:25 PM
West Bengal By-election : पश्चिम बंगाल के छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में तृणमूल कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल की है. जिससे पार्टी के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है. एक तरह से कहा जाए तो विधानसभा चुनाव व लोकसभा चुनाव के बाद उपचुनाव में भी तृणमूल कांग्रेस की लहर राज्य में बरकरार है. चुनाव के नतीजे पर आरजी कर अस्पताल कांड का कोई असर नहीं दिख रहा है. इस जीत के साथ ही, तृणमूल कांग्रेस ने अपनी मजबूती का प्रदर्शन किया है और आगामी चुनावों में अपनी स्थिति को और मजबूत बनाने के लिए तैयार है.
उपचुनाव में 6 सीटों पर तृणमूल का परचम लहराया
उपचुनाव में नैहाटी विधानसभा सीट से तृणमूल ने 48,879 वोटों से दर्ज की जीत. सीताई में 1 लाख 30 हजार वोटों से जीती. मदारीहाट में 28,000 से अधिक वोटों से जीत. हाड़ोवा तालडांगरा, मेदिनीपुर सीटों पर भी तृणमूल ने अपना कब्जा कर लिया है.
2021 के विधानसभा चुनाव में इन छह सीटों में से पांच (सिताई, नैहाटी, हाड़ोवा, मेदिनीपुर व तालडांगरा) पर तृणमूल व एक (मदारीहाट) पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. कांग्रेस व वामपंथी दलों ने इस बार गठबंधन नहीं करके अलग-अलग चुनाव लड़ा है. ये सभी सीटें वहां के विधायकों के गत लोकसभा चुनाव लड़कर सांसद निर्वाचित होने के कारण रिक्त हुई हैं.