West Bengal Election 2026 : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. उन्होंने सीएम ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी का दामन बुधवार को छोड़ा. वे 2021 में टीएमसी में शामिल हुए थे. अब कांग्रेस पार्टी में लौट आए. औपचारिक रूप से कांग्रेस पार्टी में लौटने के बाद अभिजीत ने दूसरी पार्टी में शामिल होने को एक बड़ी गलती बताया.
#WATCH | Kolkata, West Bengal | Congress leader Ghulam Ahmad Mir says, "…He (Abhijit Mukherjee) was in touch with the leadership and state PCC for the last year…Today, it has been decided that Abhijit Mukherjee (Pranab Mukherjee's son) will join Congress again. "
— ANI (@ANI) February 12, 2025
On TMC… pic.twitter.com/9QJHMDSwR8
कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने कहा, ”अभिजीत मुखर्जी पिछले एक साल से नेतृत्व और प्रदेश पीसीसी के संपर्क में थे. आज, यह निर्णय लिया गया है कि अभिजीत फिर से कांग्रेस में शामिल होंगे.” पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी के अकेले लड़ने पर उन्होंने कहा,” कुछ अन्य दल भी थे जिन्होंने हाल ही में हुए चुनावों में अकेले चुनाव लड़ा था. कांग्रेस ने हमेशा अन्य सहयोगियों को जगह दी है, लेकिन जब अन्य दलों का गढ़ होता है, तो वे दूसरों को साथ लेने के लिए तैयार नहीं होते हैं. इस समय, कांग्रेस पार्टी पूरे पश्चिम बंगाल में अपने पैरों पर खड़ी होने की पूरी कोशिश कर रही है.”
ये भी पढ़ें : West Bengal Election 2026 : डूबते जहाज में नहीं बैठेंगी ममता बनर्जी, टीमएसी ने कहा- कांग्रेस से गठबंधन कतई नहीं
Ghar Wapasi for @Abhijit Mukherjee who had left Congress and Joined @TMC and again joined @INCIndia today .@Abhijit Mukherjee said it was a mistake he had made joining another Party https://t.co/yCwP8FiFtk pic.twitter.com/BuoztQQV0Z
— Syeda Shabana (@JournoShabana) February 12, 2025
बंगाल में कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं : टीएमसी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने 2026 का विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेने का ऐलान किया है. बनर्जी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन से इनकार किया है. बंगाल के एक मंत्री ने कहा, ”मुख्यमंत्री ने कहा है कि आप ने हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की मदद नहीं की और कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव में आप की मदद नहीं की. उन्होंने कहा कि ऐसी बातें अस्वीकार्य हैं. बंगाल में कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं है.”
वहीं टीएमसी सांसद कीर्ति आज़ाद ने कहा, ”हमने कांग्रेस के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी.”
SIR in Bengal : SIR की आग बंगाल तक पहुंची! रोहिंग्या घुसपैठिए और बांग्लादेशी मुस्लिम वोटर का मामला उठा
Kal Ka Mausam : 2 अगस्त को होगी भारी बारिश, 6 अगस्त तक कोई राहत नहीं, आ गया अलर्ट
Watch Video : दिल्ली में पीटा जा रहा है बंगाली लोगों को? सीएम ममता बनर्जी के वीडियो शेयर करने के बाद मचा हड़कंप
Heavy Rain West Bengal: 24 से 28 पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट