West Bengal : बीरभूम में दीक्षा दिलाने के नाम पर महिला से दुष्कर्म, पाखंडी गुरु गिरफ्तार
West Bengal : आरोपी ने अपनी तंत्र साधना की बदौलत उसके सारे क्लेश मिटाने का भरोसा दिया. उसके बाद एक दिन महिला को दीक्षा देने के नाम पर आरोपी दुबराजपुर के एक गांव में ले गया और वहां उससे दुष्कर्म किया.
By Shinki Singh | November 23, 2024 4:13 PM
West Bengal , मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के दुबराजपुर थाना क्षेत्र के दुबराजपुर में तंत्र-मंत्र से सारे क्लेश मिटाने और दीक्षा देने के नाम पर एक महिला से दुष्कर्म की घटना हुई है. पीड़िता की शिकायत पर थाने में केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पाखंडी को गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम उज्ज्वल दास(48) बताया गया है. शनिवार को दुबराजपुर अदालत में पेश करने पर आरोपी को पुलिस रिमांड में लॉकअप भेज दिया गया.
घरेलू कलह व आर्थिक तंगी से परेशान थी महिला
बताया गया है कि घरेलू कलह व आर्थिक तंगी से जूझ रही महिला अपनी परेशानी से उबरने के लिए उक्त तांत्रिक के पास गयी थी. आरोपी ने अपनी तंत्र साधना की बदौलत उसके सारे क्लेश मिटाने का भरोसा दिया. उसके बाद एक दिन महिला को दीक्षा देने के नाम पर आरोपी दुबराजपुर के एक गांव में ले गया और वहां उससे दुष्कर्म किया.
घटना के बाद पीड़िता ने आपबीती अपने पति को बतायी. फिर दंपती थाने गये और आरोपी के खिलाफ शिकायत की, जिसके आधार पर केस दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पाखंडी को दबोच लिया. दुष्कर्म मामले में दुबराजपुर अदालत ने चार दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. इस बीच, पीड़िता को पुलिस ने मेडिकल टेस्ट के लिए सिउड़ी हॉस्पिटल भेज दिया है.