Bhagalpur news आनंद माधव ने सुलतानगंज का दौरा कर जानी जनहित की समस्याएं

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सह चेयरमैन रिसर्च विभाग आनंद माधव बुधवार को सुलतानगंज प्रखंड का दौरा किया.

By JITENDRA TOMAR | March 20, 2025 1:37 AM

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सह चेयरमैन रिसर्च विभाग आनंद माधव बुधवार को सुलतानगंज प्रखंड का दौरा किया. नगर पंचायत अकबरनगर, इंगलिश चिचरौन, महेशी, तिलकपुर, गंगटी, नवादा, सुलतानगंज नप, कसमाबाद का दौरा कर कई जनप्रतिनिधियों से बातचीत की. जनप्रतिनिधियों ने बताया कि प्रखंड में कई समस्याएं है. प्रमुख जल निकासी की समस्या है. खेत में गंदा पानी आता है, जिससे फसल बर्बाद होने के साथ ही महामारी फैलने की आशंका हमेशा बनी रहती है. लोगों ने बताया कि जब तक सही ढंग से नाले का निर्माण नहीं होगा, तब तक निकासी की समस्या बनी रहेगी. जल नल योजना पूरी तरह से फ्लाप है. शुद्ध जल लोगों को नहीं मिल रहा है. अकबरनगर नगर पंचायत के प्रतिनिधियों ने बताया कि यहां अधिकारियों की कमी है, जूनियर इंजीनियर का पद खाली है. विकास के कार्य में देरी हो रही है. मनरेगा व लोहिया स्वच्छता अभियान में भुगतान की समस्या बराबर रहती है. बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता ने सुलतानगंज प्रखंड कार्यालय में बीडीओ संजीव कुमार से मिल कर प्रखंड की समस्याओं पर चर्चा की. आनन्द माधव ने जनप्रतिधियों, शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता एवं अन्य प्रमुख लोगों से मुलाकात की. उन्होंने प्रेसवार्ता कर बताया कि बिहार में चुनाव आते ही ईडी, सीबीआई घूमने लगे हैं. चुनाव को लेकर लालू परिवार को टारगेट किया जा रहा है. आज तक कुछ मिला नहीं. आगे भी कुछ मिलने वाला नहीं है. जनता सब देख रही है. महागठबंधन एकजुट है. 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी है. महागठबंधन की सरकार इस बार बिहार में बनने से कोई रोक नहीं पायेगा. मौके पर रेणु देवी, अंजीत कुमार, अनिल कुमार यादव, शंकर दास, अमित कुमार, अरविंद मंडल, प्रभाकर कुमार, वंदना रानी, ओम दत्त, शंकर मंडल, मनोज मंडल, विजय सिंह कुशवाहा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article