Bhagalpur news मवि भवानीपुर में धूमधाम से मना बिहार दिवस

बिहार दिवस पर मवि भवानीपुर रंगरा चौक में शिक्षा विभाग बिहार सरकार के निर्देश पर बिहार दिवस धूमधाम से मनाया गया

By JITENDRA TOMAR | March 23, 2025 12:02 AM

नवगछिया बिहार दिवस पर मवि भवानीपुर रंगरा चौक में शिक्षा विभाग बिहार सरकार के निर्देश पर बिहार दिवस धूमधाम से मनाया गया. प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर मंडल, वरीय सहायक शिक्षक अमित कुमार व विद्यालय के विशिष्ट शिक्षक ज्योत्सना कुमारी, संजय कुमार, रंजू कुमारी, सोनू कुमार, शबनम कुमारी ने बिहार दिवस में बच्चों का हौसला अफजाई की. उन्नत बिहार, विकसित बिहार की थीम पर बच्चों ने प्रभात फेरी विद्यालय के पोषक क्षेत्र में निकाली. वरीय सहायक शिक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में बच्चों ने उन्नत बिहार विकसित बिहार विषय पर रंगोली प्रतियोगिता व स्लोगन प्रतियोगिता में सफलतापूर्वक भाग लेकर बिहार दिवस मनाया. प्रतियोगिता में प्रथम विजेता वर्ग सप्तम की छात्रा साक्षी कुमारी, द्वितीय विजेता पलक प्रिया एवं तृतीय स्थान पाने वाली विजेता रूमा कुमारी को व उल्लेखनीय शैक्षिक योगदान के लिए सहायक शिक्षक अमित कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर प्रधानाध्यापक ने सम्मानित किया.

शाहकुंड के प्रोजेक्ट स्कूल के छात्राओं में कार्यक्रम

शाहकुंड इंटर स्तरीय प्रोजेक्ट विद्यालय में बिहार दिवस पर छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली. विद्यालय में उन्नत बिहार, विकसित बिहार अंतर्गत छात्राओं में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में कबड्डी में मासूमा खातून, वाद विवाद में मुस्कान खातून, निबंध लेखन में प्रिया कुमारी, चित्रकला में रिती कुमारी, रंगोली में सोनाली प्रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त की. प्रधानाध्यापक डॉ इरफान ने बिहार दिवस पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन बिहार की एतिहासिक, सांस्कृतिक और सामाजिक धरोहर को याद करने और राज्य की समृद्धि, विकास तथा उपलब्धियों का उत्सव मनाने का अवसर है. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं सक्रिय रही.

मवि शिवशंकर के प्रधानाध्यापक का निधन

शाहकुंड मवि शिवशंकरपुर के प्रधानाध्यापक मनोज झा का निधन हो गया. वह लंबे समय से गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. वह शिक्षक संगठन में काफी सक्रिय थे. प्रधानाध्यापक मृदुभाषी व मिलनसार थे.उनके निधन पर शिक्षकों में शोक ब्याप्त है.

बिहार दिवस पर विद्यालय में प्रभात फेरी

बिहार दिवस पर मवि पैन के प्रधानाचार्य त्रिभुवन राम के नेतृत्व में शनिवार को प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रधानाध्यापक ने कहा कि बिहार की गौरवशाली विरासत ने सदियों से पूरी दुनिया को ज्ञान, संस्कृति और शासन की दिशा में मार्गदर्शन किया है.

बिहार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम झूमें श्रोता

कहलगांव गांगुली पार्क में बिहार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने दर्शकों का मन मोह लिया. शारदा पाठशाला के छात्रों ने समूह नृत्य कैसे खेले जाईब सावन में कजरिया, बदरिया घेरी आइल ननदी… ऐसे आपन छह बिहार… सरसहाय बालिका विद्यालय की छात्रा नंदनी कुमारी ने देश रंगीला, रंगीला मेरा देश रंगीला … कुसूम कुमारी ने लोक गीत उमड़ घुमड़ पर लोगों को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया. शालू कुमारी, पलक कुमारी व कृतिका कुमारी ने मांझी चल रे गंगा पार गीत गाकर लोगों को स्तब्ध कर दिया. महालक्ष्मी बालिका मवि की छात्राओं ने यही जन्मली सीता मैया… छठ पर्व पर आधारित गीत पर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया. अनुमंडलाधिकारी अशोक कुमार मंडल, डीसीएलआर सरफराज नवाज, कुमार विमल प्रकाश, चंदन कुमार, बीडीओ राजीव रंजन,अनुमंडल कृषि पदाधिकार नितीश कुमार, सीडीपीओ निहकत आरा, बीइओ नितेश्वर पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. एसडीओ ने कहा कि बिहार वासियों के लिए के आज गौरव का दिन है. यही कारण है कि बिहार दिवस पर हमलोग एकत्रित होकर अपने प्रदेश की गौरव गाथा को याद कर उसे संयोजने का प्रयास कर रहे हैं. गंगुली पार्क में शिक्षा विभाग, मनरेगा, बालविकास परियोजना व लोहिया स्वच्छता अभियान, स्वयं सहायता समूह और जीविका के स्टॉल लगाये गये थे. तीन दिवसीय कार्यक्रम में रविवार को कवि गोष्ठी व सोमवार को स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article