गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद नशे की लत और पैसे का अभाव… बिहार का युवक गूगल से नंबर ढूंढकर कारोबारियों से मांगने लगा रंगदारी

Bhagalpur News: बिहार के एक युवक ने गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद नशे की दुनिया को अपना सहारा बना लिया. घर वालों ने पैसे देने से मना किया तो वह गूगल से नंबर ढूंढकर कारोबारियों से रंगदारी मांगने लगा.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 3, 2025 1:10 PM

Bihar News: भागलपुर में एक सर्राफा कारोबारी से बीते 22 जून को अज्ञात नंबर से फोन कॉल आया और किसी ने रंगदारी की मांग की. कारोबारी से पांच लाख रुपए मांगे गए थे. रंगदारी नहीं देने पर दुकान लूटने की धमकी दी गयी थी. मामला पुलिस के पास पहुंचा तो रंगदारी मांगने वाले एक आरोपित को पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार किया. एसटीएफ ने मोहाली से यह गिरफ्तारी की. जिस युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया, उसने बताया कि गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप होने के बाद वह अपराध की दुनिया में उतर गया.

गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद लगी नशे की लत

सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर निवासी विराज आनंद को पुलिस ने मोहाली से गिरफ्तार किया है. विराज को ऑनलाइन जुए की लत थी. गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद उसने नशे की हालत में रंगदारी की डिमांड शुरू कर दी. गूगल से नंबर निकालकर उसने बिहार, लुधियाना समेत दूसरे राज्यों के स्वर्ण कारोबारियों को फोन करके रंगदारी मांगी.

ALSO READ: अनिसाबाद-एम्स एलिवेटेड रोड 1000 करोड़ से बनेगा! जाम से मुक्ति देगी पटना की 9 किलोमीटर लंबी सड़क

ऑनलाइन गेमिंग में जुए की लत भी लगी

पुलिस ने बताया कि गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप होने के बाद विराज को नशे की लत लग गयी. उसे ऑनलाइन गेमिंग में जुए की लत लगी. जब उसने भागलपुर के सर्राफा कारोबारी को जब धमकी दी तब भी वह नशे में ही था. पुलिस ने उसके अकाउंट को भी खंगाला जिसमें लाखों रुपए का ट्रांजेक्शन मिला है.

पारामेडिकल का छात्र रहा विराज, घर वालों ने पैसे देने बंद किए तो मांगने लगा रंगदारी

पुलिस ने बताया कि विराज पारामेडिकल का छात्र रह चुका है. जुए में पैसे का कर्ज बढ़ा तो उसने परिवार से पैसे मांगे. जब परिवार वालों ने पैसे नहीं दिए तो उसने यह रास्ता चुन लिया. कारोबारियों से रंगदारी मांगने लगा. पुलिस के मुताबिक विराज गलत संगति में रहा. ऐसे ही युवकों के साथ उसका उठना-बैठना रहा. हालांकि अबतक उसकी कोई आपराधिक पृष्ठभूमि सामने नहीं आयी है.

आखिरकार जेल पहुंच गया विराज

विराज ने धमकी देने के दौरान मधेपुरा जिले के कुछ आपराधिक वारदात में शामिल लोगों के नाम का इस्तेमाल किया था. इस बात को उसने पुलिस के सामने कबूला है. उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने उस फोन को भी बरामद किया है जिसके जरिए उसने कारोबारी से रंगदारी मांगी थी. विराज का मेडिकल कराकर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Next Article