Bhagalpur news बिहार के खिलाड़ी ही बिहार को कर रहे हैं गौरवान्वित : जेम्स फाइटर
बिहार दिवस पर एसपीएस ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक सह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर के नेतृत्व में खिलाड़ी अवार्ड कार्यक्रम हुआ.
नवगछिया बिहार दिवस पर एसपीएस ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक सह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर के नेतृत्व में खिलाड़ी अवार्ड कार्यक्रम हुआ. बालिका वर्ग में बेस्ट फाइटर अवार्ड आराध्या सिंह, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मीनाक्षी कुमारी उर्फ मीनू, बेस्ट डिसिप्लिन खिलाड़ी देवाश्री, बालक वर्ग में बेस्ट फाइटर का अवार्ड शिवम कुमार, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हरिओम कुमार, बेस्ट डिसिप्लिन खिलाड़ी संजीव कुमार को शील्ड से सम्मानित किया गया. प्रशिक्षण केंद्र के सबसे छोटे खिलाड़ी भाग्यलक्ष्मी और बलराम कुमार को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया. प्रशिक्षक जेम्स फाइटर ने बताया कि सभी खिलाड़ियों का प्रशिक्षण के साथ टेस्ट लिया गया और उनके आधार पर खिलाड़ियों को हौसला अफजाई करते हुए शील्ड देकर अतिथियों ने सम्मानित किया. मौके पर मुख्य अतिथि शिक्षाविद कंचन सिंह, टिशु कुमारी, अजीत कुमार राय, रीना आनंद, पूनम वर्मा, बंटी कुमार, जेम्स फाइटर, ताइक्वांडो खिलाड़ी अनामिका कुमारी, लकी कुमार, सनी कुमार, प्रतिज्ञा कुमारी, तन्मय वर्मा, हर्षित कुमार, अद्विक अनय उपस्थित थे.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की बैठक
सन्हौला प्रखंड कांग्रेस की मजबूती को लेकर सोमवार को जिला परिषद भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई.अध्यक्षता पूर्व मुखिया मो कलाम ने की. इस अवसर पर पर्यवेक्षक भी मौजूद थे. पर्यवेक्षक ने प्रखंड कांग्रेस को संगठित करने के लिए कार्यकर्ताओं से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियों को घर-घर तक पहुंचना है. सदस्यता अभियान चला कर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ना है, ताकि प्रखंड स्तर पर कांग्रेस की स्थिति मजबूत हो. हर एक बूथ पर बूथ कमेटी बनाने का निर्देश दिया. इस अवसर पर शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि आगामी चुनाव में कहलगांव विधानसभा से कांग्रेस की दावेदारी बनती है. बैठक में सदस्यता अभियान के लिए युवा कांग्रेस के गगन कुमार उपस्थित थे.पुलिस ने लूटकांड के आरोपित को गिरफ्तार किया
नवगछिया खरीक थाना की पुलिस ने लूटकांड के आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित परवत्ता थाना जगतपुर का रूपेश यादव है. खरीक थानांतर्गत के कलवलिया धार के पास बाइक सवार चार अपराधियों ने एक व्यक्ति को हथियार का भय दिखा कर मोबाइल छीन कर भागने लगे. खरीक थाना टीम ने अवैध हथियार के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया. दो भागने में सफल रहे. खरीक थाना में एक दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज की गयी. तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड में संलिप्त अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापामारी की जा रही थी, उसी क्रम में रूपेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. रूपेश का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. परवत्ता थाना में चोरी, मारपीट, लूट सहित अन्य छह प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है