Bhagalpur news आधा घंटा देर से बांटा गया प्रश्नपत्र
पीरपैंती मवि सिमाना चटाइयां में 5वीं से आठवीं तक की हिंदी की परीक्षा के दौरान बुधवार को प्रधानाध्यापक चंद्रदेव यादव की लापरवाही से आधा घंटे देर से कॉपी और प्रश्न पत्र बांटा गया
पीरपैंती मवि सिमाना चटाइयां में 5वीं से आठवीं तक की हिंदी की परीक्षा के दौरान बुधवार को प्रधानाध्यापक चंद्रदेव यादव की लापरवाही से आधा घंटे देर से कॉपी और प्रश्न पत्र बांटा गया. परीक्षा रुटीन कार्ड के अनुसार बुधवार को हिंदी विषय की परीक्षा होनी थी. परीक्षा देने के लिए बच्चे सुबह साढ़े नौ बजे विद्यालय पहुंच कर कक्षा में बैठे थे, लेकिन प्रधानाध्यापक और शिक्षक कार्यालय में बैठे थे. पत्रकार को देखते ही शिक्षक साढ़े दस बजे छात्रों में सोशल साइंस के प्रश्न पत्र और कॉपी बांट दिये. विद्यालय में लड़कियों के लिए दो शौचालय बनाया गया है, लेकिन दोनों शौचालय में ताला लगा रहता है. लड़कियों को पास के खेत में शौच करने जाना पड़ता है. विद्यालय के सामने वाले चापाकल व शौचालय के बाहर गंदगी फैली है. प्रधानाध्यापक ने बताया कि सोशल साइंस की परीक्षा है, आज कॉपी बांटने में देरी हो गयी. होली पर्व में विद्यालय गंदा हो गया है. सफाई करायी जायेगी.
प्रवासी मजदूरों से पंजीकरण कराने की अपील
श्रम पदाधिकारी बृजमोहन तांती ने बुधवार को सरकार की नयी नीति की जानकारी देते हुए कहा कि प्रवासी मजदूर वह व्यक्ति होते हैं, जो काम के लिए अपने राज्य या क्षेत्र से मजदूरी करने बाहर जाते हैं. वैसे मजदूरों की सूची सरकार और विभाग के पास नहीं रहने पर आपदा में विभाग उनकी मदद नहीं कर सकता है. वैसे मजदूरों की सरकार अपने पास सूची बनाकर रखेगी, जिसमें आपदा के वक्त मजदूरों की मदद कर सके. प्रवासी मजदूरों को राज्य के बाहर काम करने के दौरान कोई दुर्घटना होती है, तो प्रदेश में मजदूर को देखने वाला कोई नहीं होता है, न कंपनी उनकी कोई आर्थिक मदद करती है. जब हमारे पास प्रवासी मजदूर ऐप पर पंजीयन कराते है, तो हमारा विभाग घटना या दुर्घटना होने पर उसके पास पहुंच कर कंपनी से सहायता राशि मजदूर को दिलायेगी. श्रमिक जो बिहार के बाहर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, आंध्रप्रदेश, केरल, कनार्टक या फिर अन्य राज्यों में कार्य कर अपना जीविकोपार्जन करते हैं, वैसे सभी श्रमिकों को बिहार सरकार प्रवासी कामगार ऐप पर पंजीयन कर रही है, ताकि सरकार के पास प्रवासी मजदूरों से संबंधित उचित आंकड़े उपलब्ध हो और उसे श्रम विभाग से उचित लाभ, सुरक्षा और न्याय मिल सके. सभी प्रवासी श्रमिकों का निबंधन श्रम प्रवर्तन कार्यालय पीरपैंती में निशुल्क किया जा रहा है.पीरपैंती मनरेगा कार्यालय में साप्ताहिक बैठक
पीरपैंती मनरेगा कार्यालय में बुधवार को मनरेगा कर्मियों की बैठक हुई. अध्यक्षता पीओ देवेश कुमार गुप्ता ने की. इसमें मुख्य रूप से खेल मैदान अविलंब निर्माण कार्य पूरा करने, लंबित योजनाओं को पूर्ण करने, पौधरोपण, जीओ टेक, वित्तीय वर्ष के तहत कार्य करने का निर्देश पीओ द्वारा संबंधित पंचायत के मनरेगा कर्मियों को दिया गया है. पीएमवाई सर्वेक्षण कार्य को शत-प्रतिशत करने का निर्देश दिया. पंचायत में एक भी परिवार सर्वेक्षण में नहीं छूटे. लोजपा के पंचायत अध्यक्ष बने संजय साहपीरपैंती राजगांव आराजी पंचायत में लोजपा (रा) पार्टी ने पंचायत कमेटी का गठन किया है. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सौरभ साह ने की. छोटी मेहंदी पोखर के संजय कुमार साह को पंचायत अध्यक्ष के रूप में चयनित किया गया है. सौरभ साह ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के सपनों का विजन बिहार फस्ट बिहारी फस्ट को हर घर तक पहुंचाने के संकल्प के साथ और संगठन विस्तार किया गया है. नवनियुक्त पंचायत अध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिया गया है. मौके पर विनोद भगत, अजय साह, हरिचरण तुरी, रामदयाल ठाकुर, उत्तम मंडल, अफरोज खान, जयकांत कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है