आस्था: बाबा भीमशंकर महादेव मंदिर धरहरा में 02 लाख श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना

कांवड़ लेकर आए श्रद्धालु पूरी आस्था के साथ बाबा का जलाभिषेक करते नजर आए.

By RAJEEV KUMAR JHA | July 28, 2025 7:02 PM
feature

राघोपुर श्रावण मास के तीसरे सोमवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध बाबा भीमशंकर महादेव मंदिर धरहरा में आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिला. गणपतगंज धरहरा स्थित इस पावन धाम में सुबह से लेकर शाम तक ‘हर-हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयघोष गूंजते रहे. जिले भर से आए दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर परिवार की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने सोमवार को सुबह 02 बजे ही मंदिर के पट खोल दिए. इसके बाद भक्तों की लंबी कतारें लग गई. कांवड़ लेकर आए श्रद्धालु पूरी आस्था के साथ बाबा का जलाभिषेक करते नजर आए. शाम 4 बजे तक यह सिलसिला बिना रुके चलता रहा. कांवड़ियां भागलपुर के महादेवपुर घाट, कोसी बैराज और कोसी महासेतु से गंगा व कोसी नदी का पवित्र जल भरकर बाबा भीमशंकर के दरबार पहुंचे. डीजे की धुन पर नाचते, झूमते श्रद्धालु मंदिर परिसर तक पहुंचे और पूजा-अर्चना की. भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. परिसर में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी और दर्जनों पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. राघोपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार झा की निगरानी में यह व्यवस्था संचालित हो रही थी. मेडिकल टीम भी मौके पर मौजूद रही. हालांकि, महिला पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की अनुपस्थिति व्यवस्था की बड़ी कमी बनकर सामने आई. महिला श्रद्धालुओं को सुरक्षा को लेकर कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने महिला बल की कमी स्वीकारते हुए कहा कि उनके पास महिला फोर्स उपलब्ध नहीं है. वहीं, मंदिर की ओर जाने वाले मुख्य मार्गों पर भारी जाम की स्थिति बनी रही. पैदल चलने तक की जगह नहीं बची. श्रद्धालुओं को घंटों लाइन में लगकर मंदिर पहुंचना पड़ा. जिससे बुजुर्ग और महिलाएं विशेष रूप से परेशान रही. मंदिर समिति के सचिव संजीव यादव ने बताया कि इस सोमवारी को दो लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे. उन्होंने कहा कि मंदिर प्रशासन ने सभी सोमवारी के लिए विशेष तैयारी की है. लेकिन प्रशासनिक सहयोग की कमी अभी भी बड़ी चुनौती बनी हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार बाबा भीमशंकर महादेव मंदिर चमत्कारी और मनोकामनाएं पूर्ण करने वाला माना जाता है. सावन में यहां देशभर से श्रद्धालु उमड़ते हैं. मान्यता है कि सच्चे मन से की गई पूजा अवश्य फलदायक होती है. इस दौरान एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार ने भी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों को उचित दिशा निर्देश भी दिया, साथ ही मंदिर परिसर में स्वयं भी घूम घूमकर सुरक्षा का जायजा लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version