वाहन चेकिंग के दौरान 123.45 किलो गांजा बरामद, एक गिरफ्तार

मामले में पुलिस ने सदर थाना कांड संख्या-35/2025 दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है

By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2025 6:47 PM
an image

– पुलिस को चकमा देकर तस्कर भागने में रहा सफल सुपौल. सदर थाना पुलिस ने बुधवार की सुबह न्यू पुलिस लाइन के समीप एनएच 327ए मुख्य सड़क पर वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो से 06 बोरे में रखे कुल 123.45 किलो गांजा, 4200 रुपये और एक मोबाइल बरामद किया. इस मामले में पुलिस ने सदर थाना कांड संख्या-35/2025 दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. इधर सदर थाना परिसर में प्रेसवार्ता आयोजित कर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो नंबर बीआर 01 पीएच 5532 को रोका गया और तलाशी के लिए जब ड्राइवर को डिक्की खोलने के लिए कहा गया तो वह गाड़ी छोड़ कर पुलिस को चकमा देकर भाग गया. वहीं गाड़ी में एक वृद्ध व्यक्ति बैठा था. जब गाड़ी की तलाशी ली गयी तो गाड़ी से छह बोरे में रखा 123.45 किलो गांजा बरामद हुआ. पुलिस द्वारा स्कॉर्पियो में बैठे व्यक्ति खगड़िया जिला के बेलदौर थाना अंतर्गत हरिपुर वार्ड नंबर 13 निवासी राम प्रसाद शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष अनिरूद्ध कुमार, पुअनि रंजीत कुमार पासवान, मनीष कुमार, गृहरक्षक भुवनेश्वर मंडल, धमेन्द्र कुमार आर्य शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version