जदिया पुलिस ने सोमवार की रात बघेली पंचायत के रघुनाथपुर वार्ड नंबर 3 में छापेमारी कर 14.58 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. हालांकि इस दौरान तस्कर मौके से फरार हो गया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की रघुनाथपुर निवासी राणा प्रताप घर में शराब छिपाकर चोरी-छिपे बेचता है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के आने की भनक लगते ही तस्कर राणा प्रताप फरार हो गया. पुलिस ने जब उसके घर की तलाशी ली तो 14.58 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई. उन्होंने बताया कि फरार तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें