निर्मली. नदी थाना परिसर में सोमवार को पुलिस द्वारा जब्त कुल 1598 लीटर नेपाली शराब को नष्ट किया गया. यह शराब थाना क्षेत्र में दर्ज विभिन्न कांडों में जब्त की गई थी. शराब को नियमानुसार नष्ट करने की यह कार्रवाई प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में संपन्न हुई. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा जब्त अवैध शराब को विधि सम्मत प्रक्रिया के तहत नष्ट किया गया है. यह शराब अलग-अलग कांडों में की गई छापेमारी व जब्ती का परिणाम है. इस मौके पर मरौना अंचलाधिकारी पिंटू कुमार चौधरी, मद्यनिषेध विभाग के प्रभारी पदाधिकारी प्रभुनाथ सिंह, पुलिस पदाधिकारी व अन्य प्रशासनिक कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें