सुपौल. जिले में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सुपौल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के बलुआ-भीमरपुर रोड पर 58 आरडी से पश्चिम बड़ी नहर के समीप से 1718.5 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है. इसके साथ ही एक पिकअप को भी जब्त किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई एसपी ने बताया कि पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि बलुआ बाजार थाना क्षेत्र से अवैध मादक पदार्थ गांजा की बड़ी खेप गुजरने वाली है. सूचना के आधार पर त्रिवेणीगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विभाष कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई और इलाके में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. जांच के दौरान पुलिस टीम को देखकर एक पिकअप वाहन का चालक नहर के किनारे वाहन छोड़कर फरार हो गया. दंडाधिकारी की उपस्थिति में जब्त वाहन की विधिवत तलाशी ली गई, जिसमें 46 बोरों में 1718.5 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. बरामद मादक पदार्थ को जब्त कर बलुआ बाजार थाना कांड संख्या 31/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार तस्कर की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. साथ ही, बरामद गांजा के बैकवर्ड और फारवर्ड लिंकेज की भी गहन जांच की जा रही है, ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों तक पहुंचा जा सके. बताया कि गांजा के अलावा एक पिकअप वाहन जब्त किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें