34.8 लीटर देसी शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

बरामद सामग्री में एक मोटरसाइकिल भी शामिल है

By RAJEEV KUMAR JHA | July 31, 2025 7:12 PM
an image

वीरपुर. भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में एसएसबी 45वीं बटालियन की मुंशी पिपराही बीओपी के जवानों ने स्पेशल ड्यूटी के दौरान 34.8 लीटर नेपाली देसी शराब जब्त की. इस कार्रवाई में दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया, जिन्हें आवश्यक कागजी प्रक्रिया के बाद वीरपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान बनेलीपट्टी पंचायत वार्ड नंबर 04 के संदीप कुमार और वार्ड नंबर 02 के प्रीतम कुमार के रूप में की गई है. एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर जेके शर्मा ने बताया कि मुंशी पिपराही बीओपी क्षेत्र में बॉर्डर पिलर संख्या 201 के समीप हनुमान मंदिर के पास से नेपाल से भारत में मादक पदार्थ की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर तत्काल एसएसबी की एक विशेष गश्ती पार्टी का गठन किया गया. गश्ती दल ने जब मौके पर पहुंचकर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर डाली, तो पाया कि दो व्यक्ति एक बाइक पर बोरी लादकर छुपे रास्ते से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. जवानों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को बाइक और बोरी के साथ घेरेबंदी कर पकड़ लिया. बोरी की तलाशी लेने पर उसमें से कुल 34.8 लीटर नेपाली देशी शराब बरामद हुई. बरामद सामग्री में एक मोटरसाइकिल भी शामिल है. पूरी विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद बरामद शराब, बाइक और दोनों आरोपियों को वीरपुर थाने को सौंप दिया गया, जहां से उन्हें जिला प्रशासन को सुपुर्द किया गया. इस ऑपरेशन में एसएसबी के उपनिरीक्षक प्रशांत पांडेय सहित अन्य जवानों की सराहनीय भूमिका रही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version