बेहतरीन कार्य करने वाले 40 कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

सभी के समन्वय से जिला में एक अलग पहचान बना रखी है प्रतापगंज प्रखंड

By RAJEEV KUMAR JHA | June 7, 2025 7:21 PM
an image

– सभी के समन्वय से जिला में एक अलग पहचान बना रखी है प्रतापगंज प्रखंड प्रतापगंज. बेहतरीन कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के 40 कर्मियों को प्रखंड सभागार में प्रोत्साहन समारोह का आयोजन कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा ने की. इस मौके पर जिला से पीएम आवास योजना के नीरज कुमार, ग्रामीण विकास के वरूण देव राय विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री मिश्रा ने कहा कि समन्वय से ही कार्य की प्रगति होती है. कहा कि प्रखंड क्षेत्र के विकास में सभी विभागों की भूमिका रही है. ग्राम्य विकास में पंचायती राज की अहम भूमिका होती है. सबों ने समन्वय भाव से प्रखंड क्षेत्र का विकास कर जिला में अपनी एक अलग पहचान बना रखी है. सीओ आशु रंजन ने कहा कि यहां सभी विभाग में बहुत तालमेल है. यही कारण है कि प्रखंड विकास के मामले में जिला में अपना स्थान बना रखा है. उन्होंने कहा कि आज उन कर्मचारियों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया है, जो अपने विभाग में बेहतरीन कार्य किया है. यह सम्मान समारोह उनके काम का इमान के रूप में है. बीपीआरओ शिल्पा कुमारी ने कहा कि प्रतापगंज प्रखंड मेरे कार्य का प्रथम प्रखंड के रूप में है. यहां सभी विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारियों के बीच कार्यशैली का बेहतरीन तालमेल है. पीओ कौशल राय ने कहा कि बीडीओ श्री मिश्रा जी का एक साल का कार्यकाल बेहतरीन रहा है. यही कारण है कि गत माह बीडीओ श्री मिश्रा को भी जिला स्तर पर बेहतरीन कार्य संपादन के लिए पुरस्कृत किया गया है. उन्होंने कर्मियों से कहा कि ज्ञान और पुरस्कार जहां भी मिले उसे ससम्मान स्वीकार करना चाहिये. जिला से पधारे पीएम योजना के तकनीकी सहायक नीरज कुमार ने कहा कि प्रतापगंज प्रखंड विकास के मामले में जिला स्तर पर अपना एक स्तर बना रखा है. उन्होंने कहा कि पहले वगैर संचिका के भी कुछ कार्य करवाया जाता था. लेकिन अब सरकार के नये नियमों के तहत वगैर संचिका के कोई काम नहीं करवाया जा सकता है. काम मिलकर करते रहना होगा. इस मौके पर जिला से आये ग्रामीण विकास के वरूण देव राय ने भी अपने विचार रखे. प्रोत्साहन समारोह में सीओ, बीपीआरओ, पीओ को भी उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही प्रखंड, अंचल, पंचायती राज, मनरेगा, विकास मित्र सहित आवास योजना के 40 बेहतरीन कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का सफल संचालन आवास सहायक शंशाक सिंह ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version