-खोजबीन में जुटी पुलिस व एनडीआरएफ टीम प्रतापगंज. थाना क्षेत्र के भवानीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड 12 निवासी सुरेन्द्र दास (60) अपने परिवार के साथ रविवार को महादेव पुर घाट गंगा स्नान को गये थे. स्नान के बाद घाट से ही लापता हो गये. घटना की सूचना परवत्ता थाना को भी दी गई. घाट पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की लेकिन कहीं अता पता नहीं लगा. गंगा में लापता की आशंका से एनडीआरएफ की टीम को भी लगाया गया, बावजूद 48 घंटे से अधिक समय बीतने पर भी सुरेन्द्र दास का कहीं कोई अता पता नहीं लगा है. घटना के संबंध में साथ गयी पत्नी सुनीता देवी, बेटी मनीषा कुमारी, बेटा रोहित कुमार ने बताया कि हमलोग पापा के साथ रविवार को सुबह चार बजे ऑटो से महादेवपुर घाट के लिए घर से निकले थे. तकरीबन आठ बजे हमलोग महादेवपुर घाट पहुंच गये. जहां सभी ने गंगा में स्नान कर बाहर आकर कपड़ा पहनने लगे. इसी बीच पापा ने अपनी मम्मी से कपड़ा लाने को कहा. जब तक कपड़ा लेकर उनको देने आई तो वे उस जगह से गायब मिले. यह देख परिवार के सभी लोग उनकी खोज घाट पर और दुकानों में करने लगे. लेकिन सुरेन्द्र दास कहीं नहीं मिले. अचानक उनके गायब होने पर परिजनों में कोहराम मच गया. उसी क्रम में किसी दुकानदार ने थाना को फोन कर घटना की सूचना दे दी. थाना से पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार के लोगों से मामले की विस्तृत जानकारी ले सुरेन्द्र की खोज की. गंगा में डूबने की शंका होने पर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. टीम ने भी रविवार को गंगा में सुरेन्द्र की खोज की लेकिन कहीं पता नहीं लगा.
संबंधित खबर
और खबरें