शॉर्ट सर्किट से कटैया पावर हाउस के ट्रांसफार्मर में लगी आग, बिजली आपूर्ति ठप

चार दमकल की मदद से आग बुझाने का किया जा रहा था प्रयास वीरपुर क्षेत्र में लगभग 24 घंटे तक बिजली आपूर्ति रह सकती है बाधित

By RAJEEV KUMAR JHA | July 25, 2025 12:36 AM
feature

वीरपुर. कटैया पावर हाउस स्थित ग्रिड के ट्रांसफार्मर में गुरुवार की शाम लगभग चार बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेजी थी कि सात किलोमीटर दूर वीरपुर से धुआं देखा गया. सूचना पर चार दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन समाचार प्रेषण तक आग को बुझाया नहीं जा सका था. बताया जाता है कि गुरुवार की शाम लगभग चार बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से कटैया पावर हाउस के ट्रांसफार्मर से आग लग गयी. ट्रांसफार्मर में आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गयी. आग का धुआं देख आसपास के लोग भी पहुंचे. कटैया पावर हाउस के कर्मियों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. सूचना के आधे घंटे बाद दमकल की दो छोटी गाड़ी को मौके पर भेजा गया. अग्निशामक कर्मी और कटैया पावर हाउस के कर्मी आग को बुझाने के लिए मशक्कत करते दिखे, लेकिन ट्रांसफार्मर के तेल में आग लगने के कारण आग पर कोई असर नहीं पर रहा था. आग बुझाने के लिए एक ओर जहां कर्मी मशक्कत कर रहे थे तो दूसरी ओर लोगों की भीड़ को पुलिस सड़क की दूसरी ओर भेज रहे थे, क्योंकि तपिश इतनी तेज थी कि पावर हाउस के भीतर लोगों को रहना मुश्किल हो रहा था. एक कर्मी ने बताया कि यह तो गनीमत है कि विस्फोट नहीं हुआ अन्यथा आसपास के कई गावों में इसका प्रभाव पड़ता. बाद में अग्निशामक की एक और बड़ी गाड़ी और रतनपुरा थाना से भी एक अग्निशामक की गाड़ी को भेजा गया, लेकिन आग को बुझाया नहीं जा सका. जानकारों ने बताया कि जब तक ट्रांसफार्मर का पूरा तेल नहीं जल जाता है तब तक यह आग जलती रहेगी, क्योंकि ट्रांसफार्मर के तेल में लगी आग को पानी से नहीं बुझाया जा सकता है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित है और यह 24 घंटे तक बाधित रह सकती है. हालांकि आग को बुझाने का कार्य जारी था. उधर, सूचना पर एसडीएम नीरज कुमार भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version