रामपुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 का रहने वाला था मृतक मो मोनाजीर
छातापुर. थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी युवक की नोएडा में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृतक युवक रामपुर पंचायत वार्ड नंबर 11 निवासी 32 वर्षीय मो मोनाजीर उर्फ शाहिद पिता मो बदीउल मुल्क उर्फ बैजू बताया जा रहा है. उसके असामयिक मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बुधवार शाम एम्बुलेंस से शव घर लाया गया. जहां पत्नी रुखसार खातून, मां मोबिना खातून समेत परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल था. शव को देखने के लिए इलाके के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. परिजनों के अनुसार, मो मोनाजीर पूर्वी दिल्ली स्थित न्यू अशोक नगर वसुंधरा इन्क्लेव में रहता था. वह रोडी डस्ट की सप्लाई का काम करता था. इसी काम के सिलसिले में वह लखनावली गया था. 21 जुलाई की देर रात वापस वसुंधरा इन्क्लेव लौटने के क्रम में सीआरपीएफ कैंप के सामने किसी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. बताया कि दुर्घटना के संदर्भ में थाना इको टेक थ्री गौतमबुद्ध नगर को लिखित आवेदन दिया गया. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. मृतक युवक मो मोनाजीर सात भाई-बहनों में चौथे नंबर पर था. उसकी शादी 10 वर्ष पूर्व हुई थी, उसे तीन पुत्री व दो पुत्र है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .