– सैकड़ों छात्र-छात्राएं बने सदस्य वीरपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई वीरपुर द्वारा ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय, वीरपुर में सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान के तहत कॉलेज परिसर में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने एबीवीपी की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर उपस्थित जिला संयोजक सागर कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान मात्र औपचारिकता नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण के उद्देश्य से जुड़ा हुआ एक सशक्त प्रयास है. छात्र जीवन के माध्यम से एबीवीपी युवा पीढ़ी में राष्ट्रीय चेतना, सामाजिक उत्तरदायित्व और शैक्षिक जागरूकता का विकास करती है. कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशीष कुमार यादव, नगर मंत्री अभिषेक पाठक, सोनू कुमार यादव, राजन कुमार झा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे. सदस्यता अभियान के दौरान छात्रों में उत्साह और जोश देखा गया. छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रहित और शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रतिबद्धता भी जताई.
संबंधित खबर
और खबरें