डीएम की अध्यक्षता में धान खरीदारी व सीएमआर आपूर्ति की प्रगति को लेकर हुई समीक्षा बैठक सुपौल. समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में मंगलवार को जिला पदाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में धान खरीदारी व सीएमआर आपूर्ति की प्रगति को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, पैक्स अध्यक्ष, मिलर और राज्य खाद्य निगम के अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में सीएमआर आपूर्ति में लापरवाही बरतने वाले कुल 64 पैक्सों की समीक्षा की गई. जिनमें लालगंज, माधोपुर, करजाईन, चम्पानगर, विशनपुर दौलत, हड़री, निर्मली, मधुबनी, हरिहरपट्टी आदि पैक्स द्वारा अत्यधिक मात्रा में सीएमआर लंबित पाए गए. जिला पदाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए सीएमआर जमा नहीं करने वाले पैक्स अध्यक्षों, प्रबंधकों और समिति सदस्यों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने और अन्य विधिसम्मत कार्रवाई करने का आदेश जिला सहकारिता पदाधिकारी संतोष कुमार को दिया. बैठक में उपस्थित सभी मिलरों को अग्रिम सीएमआर आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. मिलिंग क्षमता के अनुरूप चावल की आपूर्ति नहीं करने वाले मिलों को काली सूची में डालने की चेतावनी भी दी गई. बैठक में राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक रवि शंकर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव कुमार, सहायक निबंधक सहकारिता राम नरेश कुरील सहित त्रिवेणीगंज और वीरपुर अंचल के प्रतिनिधि, एवं सभी प्रखंडों के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें