संभावित बाढ़ आपदा को लेकर प्रशासन सतर्क, तैयारियों की समीक्षा

सामुदायिक रसोई संचालन के लिए उपयुक्त स्थल चिन्हित किए जा रहे हैं और अन्य आवश्यक बिंदुओं पर भी गहन जांच की जा रही है

By RAJEEV KUMAR JHA | June 13, 2025 6:34 PM
feature

निर्मली. प्रखंड क्षेत्र में संभावित बाढ़ आपदा से निपटने के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है. इसी क्रम में शुक्रवार को अंचलाधिकारी विजय प्रताप सिंह ने दिघिया पंचायत के दियारा क्षेत्र स्थित वार्ड संख्या 12 व 13 का दौरा कर बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा की. उनके साथ हल्का कर्मचारी, दिघिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नंदकिशोर सिंह, मझारी पंचायत के मुखिया राम उदगार यादव सहित अन्य कर्मी भी मौजूद रहे. निरीक्षण के बाद दिघिया एवं मझारी पंचायतों के बाढ़ आश्रय भवनों में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें बाढ़ से पूर्व की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई. अंचलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ आश्रय स्थलों की समय रहते सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही इन स्थलों पर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था के लिए पीएचईडी विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है. सामुदायिक रसोई संचालन के लिए उपयुक्त स्थल चिन्हित किए जा रहे हैं और अन्य आवश्यक बिंदुओं पर भी गहन जांच की जा रही है. सीओ विजय प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि दिघिया पंचायत के तटबंध के भीतर पलार के मौजा रहरिया, पिपराही, झहुरा, दुधेला, मौरा और लगुनिया सहित लगभग 300 परिवारों का भौतिक सत्यापन किया गया है. उन्होंने नाव घाट स्थलों का भी निरीक्षण किया और बताया कि निर्मली प्रखंड में अब तक 24 नावों का पंजीकरण किया जा चुका है. सभी नाव मालिकों और नाविकों को निर्देशित किया गया है कि वे आपात स्थिति में नावों सहित चिह्नित घाटों पर उपलब्ध रहें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version