जोल्हनियां में नागपंचमी को लेकर सारी तैयारी पूरी

मेला सचिव सुनील कुमार पासवान ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नागपंचमी को लेकर भव्य मेला का आयोजन किया गया है.

By RAJEEV KUMAR JHA | July 28, 2025 6:39 PM
feature

कटैया-निर्मली पिपरा प्रखंड क्षेत्र के पथरा उत्तर पंचायत स्थित जोल्हनियां वार्ड नंबर 3 कैलाशपुरी मेला स्थल पर नागपंचमी को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. यहां विभिन्न जिलों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु आकर माता भगवती बिषहरा को दूध और लावा चढ़ाते हैं और मनोवांक्षित फल की कामना करते हैं. खासकर सर्पदंश से मुक्ति के लिए यह स्थान प्रसिद्ध है. यहां माता भगवती बिषहरा की सच्चे मन से पूजा अर्चना करने वाले को सर्प से मुक्ति मिलती है. यही कारण है कि यहां प्रत्येक वर्ष नागपंचमी के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और माता बिषहरी को दूध-लावा चढ़ाते है. मेला सचिव सुनील कुमार पासवान ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नागपंचमी को लेकर भव्य मेला का आयोजन किया गया है. जिला प्रशासन से अनुमति लेने के बाद समिति द्वारा श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करने में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त कर लिया गया है. मंदिर परिसर के साथ मेला ग्राउंड एवं मुख्य सड़क पर वोलेंटियर को तैनात किया गया है जो बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को हर संभव सेवा प्रदान करेंगे. मौके पर विधायक रामविलास कामत, मेला समिति के स्थाई अध्यक्ष सह सदर एसडीएम इन्द्रवीर कुमार, सीओ उमा कुमारी, बीडीओ अरविन्द कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version