कटैया-निर्मली पिपरा प्रखंड क्षेत्र अंर्तगत निर्मली पंचायत स्थित मतदान केंद्र संख्या 238 एवं 239 के मतदाताओं ने बूथ स्थानांतरित को लेकर कई बार जिला निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत किये जाने के बाद भी बूथ स्थानांतरित नहीं किये जाने को लेकर इस बार के मतदान में मतदाताओं वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. गौरतलब है कि मतदाताओं के घर से मतदान केंद्र की दूरी अधिक रहने के कारण मतदाताओं को अपने अधिकार का प्रयोग करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. प्रशासन द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने के लिए काफी खर्च भी किया जाता है. बावजूद मतदाताओं में मतदान केंद्र स्थानांतरित नहीं होने को लेकर उत्साह नहीं दिखती है. निर्मली पंचायत के महादलित टोला के करीब 150 मतदाताओं ने बूथ स्थानांतरित को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी से लेकर राज्य निर्वाचन आयोग को दिया लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई. निर्मली बाजार स्थित मतदाता संजीव कुमार साह, रामरूप ठाकुर, उमेश ठाकुर, जगदेव साह, गजेन्द्र साह, फूलचंद चौधरी, रामन्न मेहता, प्रभु मेहता, प्रमोद मंडल, मुन्ना कुमार शाह, संजय मेहता, रामप्रसाद मेहता, महेंद्र मेहता, राजकुमार मेहता, चन्द्र शेखर मेहता, प्रकाश कुमार, देव शंकर चौधरी, शिव शंकर चौधरी, जोखन मेहता, योगेन्द्र मंडल, महादलित टोला वार्ड नंबर 04 के मोती सरदार, बेचन चौधरी बिंदेश्वरी चौधरी, गुण सागर चौधरी, राजेश सादा, महेन्द्र सादा, जगन सादा, शंकर सादा सहित अन्य मतदाताओं ने बताया कि हम लोगों को 03 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर मतदान केंद्र है. जिससे हम लोगों को मतदान केंद्र पर जाने में भारी दिक्कतें झेलनी होती है. पहले तो हम लोगों का मतदान केंद्र नजदीक में ही भागीरथ मध्य विद्यालय महिचन्दा निर्मली पर मतदान केंद्र बना था. लेकिन वहां से स्थानांतरित कर बेला टोल प्राथमिक विद्यालय कर दिया गया है जो हम लोगों के घर से बहुत दूर है. हम लोगों ने कई बार आवेदन देकर इस बूथ को स्थानांतरित कर नजदीक में करने की मांग की. तीन किलोमीटर पैदल चलकर वोट डालते हैं वोटर. निर्मली पंचायत बूथ नंबर 238 और 239 की जनसंख्या 1800 के लगभग है. साक्षरता दर 70 प्रतिशत है.
संबंधित खबर
और खबरें