नियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर प्रखंड प्रमुख ने जेई को दिया आवेदन

प्रखंड प्रमुख आशिया देवी ने कनीय अभियंता विद्युत को पत्र लिखकर अनियमित विद्युत आपूर्ति से अवगत कराया है. साथ ही विद्युत सेवा को इलाके में नियमित व निर्बाध रखने का अनुरोध किया है.

By RAJEEV KUMAR JHA | July 23, 2025 7:20 PM
an image

छातापुर. प्रखंड प्रमुख आशिया देवी ने कनीय अभियंता विद्युत को पत्र लिखकर अनियमित विद्युत आपूर्ति से अवगत कराया है. साथ ही विद्युत सेवा को इलाके में नियमित व निर्बाध रखने का अनुरोध किया है. प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सरदार के द्वारा पीएसएस पहुंचकर जेई को लिखे पत्र को सौंपा गया. वहीं पत्र की प्रतिलिपि श्री सरदार के द्वारा बीडीओ को भी समर्पित किया गया है. पत्र के अनुसार प्रखंड क्षेत्र सहित खासकर राजेश्वरी पूर्वी पंचायत में अनियमित विद्युत आपूर्ति से आम उपभोक्ता एवं किसानों को भारी समस्या हो रही है. भीषण गर्मी व उमस भरे मौसम में बुजुर्गों को आराम करने में भारी तकलीफ हो रही है. वहीं बच्चों को पढ़ाई लिखाई में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. खरीफ फसल लगाने के सीजन में किसानों को खेती के लिए पटवन करना मुश्किल हो रहा है. अनियमित विद्युत आपूर्ति की स्थिति लगातार बनी रहती है. इस संदर्भ में जेई बैद्यनाथ प्रसाद गुप्ता ने बताया कि निर्बाध रूप से उपभोक्ताओं को विद्युत सेवा मिले इसके लिए वे हमेशा प्रयासरत रहते हैं. संचरण लाइन में शॉट सर्किट या फॉल्ट होने पर उसे दुरुस्त करने के दौरान ही कुछ घंटे के लिए आपूर्ति बाधित की जाती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version