कोसी तटबंध के अंदर पीड़ितों से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता मिन्नत रहमानी ने गुरुवार को कोसी दियारा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया और वहां के पीड़ित ग्रामीणों से मुलाकात की. उन्होंने घोघररिया पंचायत के खुखनहा, गोठ खुखनहा, लक्ष्मीनिया सहित लगभग एक दर्जन गांवों में पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनीं और स्थिति का जायजा लिया. दौरे के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से स्थिति अत्यंत विकट हो गयी है. गांवों का संपर्क मुख्य भूमि से पूरी तरह कट चुका है, दैनिक जरूरतों की पूर्ति में कठिनाई हो रही है. अब तक कोई सरकारी सहायता नहीं पहुंची है. ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासन हर वर्ष की तरह सिर्फ कागजों पर बाढ़ राहत का काम दिखाता है. नाव की व्यवस्था, जो सबसे जरूरी है, वह सिर्फ दिखावे की तरह की गयी है. वास्तविकता यह है कि लोग अपने पैसे से नाव किराये पर लेकर जरूरतें पूरी कर रहे हैं. कहा कि मैं आप सभी की समस्याओं को गंभीरता से समझता हूं और अपनी क्षमता के अनुसार हरसंभव सहायता करूंगा. इसके साथ ही जिला प्रशासन से बात कर इन मुद्दों को उठाया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि वे पहले भी प्रशासन को इस क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करा चुके हैं और एक बार फिर प्रशासन को याद दिलाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है