त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के एक गांव से बीते मंगलवार की रात करीब 7:30 बजे एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर शादी की नीयत से बाइक पर भगाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता की मां के आवेदन पर त्रिवेणीगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है. शिकायत में बाजितपुर वार्ड संख्या 01 के रहने वाले आभास सरदार समेत भोली देवी, पवन सरदार, आकाश सरदार, गुड़िया देवी और मनीषा कुमारी को नामजद आरोपित बनाया गया है. पीड़िता की मां के अनुसार, उनकी बेटी रात में खाना बना रही थी, तभी किसी ने दरवाजे पर बाइक का हॉर्न बजाया. जैसे ही वह बाहर आई, पहले से मौजूद दो युवक उसे जबरन बाइक पर बैठाकर फरार हो गए. परिजनों ने जब आरोपियों के घर जाकर पूछताछ की, तो वहां से उन्हें गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई. इसके बाद मामले की सूचना ग्रामीणों को दी गई और फिर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार की शाम पुलिस ने मुख्य आरोपित आभास सरदार और नाबालिग लड़की को त्रिवेणीगंज बस स्टैंड से बरामद कर लिया. आरोपी को न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया है, जबकि पीड़िता को बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय भेजा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें