सुपौल. सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड स्थित बनैनिया गांव निवासी वयोवृद्ध समाजसेवी सुधीर मिश्रा (100 वर्ष) का गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित अपने निज आवास पर हो गया. बनैनिया गांव के भीष्म पितामह के नाम से चर्चित स्व सुधीर मिश्रा कोसी के विकास को लेकर अंतिम समय तक लड़ते रहे. कोसी के बाढ़ व कटाव में अपना सबकुछ गंवा चुके स्व मिश्रा जिंदगी में कभी हार नहीं मानी. 90 के दशक में जब स्व मिश्रा का घर कोसी के गर्भ में समा गया तो उन्होंने गांव छोड़ सुपौल में बसने का ठान लिया और यही जमीन खरीद अपना मकान बना पिछले 25-30 वर्षो से सुपौल में ही रह रहे थे, लेकिन गांव से उनका स्नेह कम नहीं हुआ. यही कारण है कि गुरुवार को उनके निधन की खबर सुनते ही उनके चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्व मिश्रा के चार पुत्र विजय मिश्रा, ललित मिश्रा, प्रदीप मिश्रा व आशीष मिश्रा हैं. बड़े पुत्र विजय कुमार मिश्रा ने मुखाग्नि दी.
संबंधित खबर
और खबरें