Supaul News: सुपौल में कार पर बांग्लादेशी झंडे जैसी प्रतीक चिन्ह से मचा हड़कंप, वाहन जब्त, पुलिस का बड़ा खुलासा
Supaul News: सुपौल की सड़क पर बांग्लादेशी झंडा लगी एक कार को घूमते देखा लोगों में हरकंप मच गया. ग्रे रंग की कार बेरदह की ओर से आती हुई सिमराही के रेफरल अस्पताल रोड में घुसी. इसके बाद रामनगर रोड होते हुए एनएच-27 की ओर निकल गई.
By Paritosh Shahi | May 13, 2025 4:36 PM
Supaul News, राजीव कुमार झा : सुपौल जिले के सिमराही बाजार में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब लोगों ने एक कार पर बांग्लादेश जैसा प्रतीक चिन्ह लगा हुआ देखा. यह घटना राघोपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सिमराही की है. यहां एक ग्रे रंग की कार सिमराही रेफरल अस्पताल रोड से गुजरते हुए रामनगर रोड होते हुए एनएच-27 की ओर बढ़ गई. कार का नंबर BR-50 KE-7641 बताया गया है, जिससे स्पष्ट होता है कि गाड़ी सुपौल जिले की ही है.
डर गए लोग
घटना के दौरान कई स्थानीय लोगों ने कार का वीडियो बना लिया था जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़कर देखा. सीमावर्ती इलाके में ऐसी किसी गतिविधि को लेकर लोग डर गए. कई स्थानीय नागरिकों ने इस बात की आशंका जताई कि यह केवल कोई मजाक नहीं, बल्कि इसके पीछे कोई साजिश भी हो सकती है.
इस मामले में सुपौल के पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने कहा कि यह बांग्लादेश का झंडा नहीं है. यह मजदूर किसान वर्ग के एक धरना-प्रदर्शन से संबंधित प्रतीक चिन्ह था, जो बांग्लादेशी झंडे से मिलता-जुलता दिख रहा था. एसपी यादव ने यह भी बताया कि झंडे पर संगठन का लोगो लगाने में चालक से चूक हो गई थी. इससे भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई.
यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .