डीलर के खिलाफ लाभुकों ने हाइवे किया प्रदर्शन

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर पंचायत के राशन कार्ड लाभुकों ने पंचायत के सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के विरुद्ध बुधवार को एनएच 106 पिपरा- सिमराही सड़क मार्ग को जाम कर घंटों प्रदर्शन किया

By RAJEEV KUMAR JHA | July 30, 2025 6:27 PM
feature

पिपरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर पंचायत के राशन कार्ड लाभुकों ने पंचायत के सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के विरुद्ध बुधवार को एनएच 106 पिपरा- सिमराही सड़क मार्ग को जाम कर घंटों प्रदर्शन किया. जाम की खबर मिलने पर पिपरा पुलिस और सदर एसडीएम इन्द्रवीर कुमार जाम स्थल पर पहुंचे और लाभुकों को समझा बुझाकर शांत कराया. सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पीडीएस डीलर निर्मल चौधरी, उपेन्द्र चौधरी, रविन्द्र मंडल, गंगा पासवान, ललित चौधरी पॉश मशीन पर अंगूठा लगवाकर 02 महीने का राशन निकाल लिया गया है. जब राशन लेने जाते है तो डीलर राशन देने से मना कर देता है और कहता है कि राशन नहीं आया है. जब हमलोग विरोध करते है तो डीलर कहता है राशन का पैसा ले लो. जिससे हमलोगों को भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इधर सभी डीलरों का कहना है जब लाभुकों से अंगूठा लिया जाता है. उसी समय पॉश मशीन से निकला पर्ची के अनुसार समय से राशन वितरण किया जा रहा है. कहा कि माह जून एवं जुलाई में अगस्त महीने का राशन सभी को दे दिया गया है. इस बाबत एसडीएम इन्द्रवीर कुमार ने बताया लाभुकों द्वारा सड़क जाम कर डीलर के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया. लाभुकों के फर्द बयान पर जांच शुरू कर दी गई है. दोषी पाए जाने वाले डीलरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा सहित पिपरा पुलिस मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version