प्रतिनिधि, सुपौल
जेईई मेन में भी दिखाई प्रतिभा
भावेश ने इससे पहले जेईई मेन परीक्षा में भी 98.44 परसेंटाइल हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था. अब जेईई एडवांस में सफलता प्राप्त कर उन्होंने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कदम बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. भावेश इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा देकर आईएएस बनना चाहते हैं.भावेश ने दी सफलता का श्रेय
अपनी सफलता के बारे में बताते हुए भावेश ने इसका पूरा श्रेय अपने माता-पिता, विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, प्राचार्य सर्वेश कुमार तिवारी, प्रबंधक राहुल आनंद तथा प्रशासक डॉ वीसी मिश्रा को दिया है. उन्होंने कहा कि इन सभी के मार्गदर्शन, प्रेरणा और सहयोग के बिना यह सफलता संभव नहीं थी.
विद्यालय परिवार ने दी बधाई
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है