सुपौल में घर के बाहर बैठे मछली ब्यवसायी की गोली मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम
Bihar Crime News: सुपौल में युवक की गोली मारकर हत्या. जहाँ घर के बाहर बैठे एक ब्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी गई.इस घटना से परिजनों में हडकंप मच गया.
By Puspraj Singh | August 16, 2024 10:48 AM
Bihar Crime News: बिहार में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सुपौल में हत्या का एक नया मामला सामने आया है.जहाँ घर के बाहर बैठे एक ब्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी गई.इस घटना से परिजनों में हडकंप मच गया. सुपौल में सदर थाना के मल्हनी में वार्ड न.1 के 52 वर्षीय शिवचंद्र मुखिया बुधवार की रात जब अपने घर के बाहर बैठे थे तभी एक युवक उनके पास आया और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी.
खाना खाकर बैठे थे बाहर
परिजनों ने बताया कि शिवचंद्र मुखिया बुधवार की रात जब खाना खाकर अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे.तभी एक युवक उनके पास पैदल चलकर आया. और फिर उनके सीने में गोली मारकर आराम से चला गया. गोली की आवाज से परिजनों में हडकंप मच गया. परिजनों ने आनन फानन में शिवचंद को अस्पताल ले जाने की ब्यवथा की. लेकिन रास्ते में ही शिवचंद ने दम तोड़ दिया. शिवचंद्र मछली का ब्यवसाय करते थे.इस ब्यापार को लेकर किसी से दुश्मनी हो सकती है. किसने इस घटना को अंजाम दिया यह कहना अभी मुश्किल है.
छानबीन में जुटी पुलिस
जानकारी मिलने पर पुलिस ने पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लिया. शव का पोस्टमार्डम करा कर परिजनों को को दे दिया.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.पुलिस छानबीन में जुट गई है.अपराधी की पहचान कर उसकी गिरफ़्तारी का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही हम अपराधी को पकड़ लेंगे.
यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .