Bihar Flood Alert: कोसी के रौद्र रूप ने लोगों को डराया, तेजी से बढ़ते जलस्तर ने दी टेंशन, 2 जिलों में भारी अलर्ट

Bihar Flood Alert: बिहार में इन दिनों लगभग हर जिले में झमाझम बारिश का दौर जारी है. इस बीच कोसी नदी के बढ़ते जलस्तर ने लोगों को डराना शुरू कर दिया. बाढ़ की आशंका लोगों को सता रही है. जिसके बाद सुपौल और सहरसा जिले में अलर्ट देखा जा रहा है.

By Preeti Dayal | July 1, 2025 11:22 AM
an image

Bihar Flood Alert: बिहार में मानसून की सक्रियता के साथ लगभग सभी जिलों में रुक-रुककर भारी बारिश हो रही है. इसके कारण कई नदियों के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है. नदियां अपने सामान्य स्तर से ऊपर बह रही है. इस बीच कोसी नदी ने अपना रौद्र रुप दिखाना शुरू कर दिया है. जिसके बाद सुपौल जिले में लोगों के बीच भय कायम हो गया है. लोगों को खुद का घर छोड़ने की चिंता सता रही है. इस बीच बड़ी खबर है कि, कोसी बराज से 1 लाख से अधिक क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज इस साल मानसून की एंट्री के बाद पहली बार किया गया. बता दें कि, यह वृद्धि नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण हुई है, जिससे कोसी नदी के जलस्तर में तेजी आई है.

जल संसाधन विभाग अलर्ट मोड पर

इधर, बीते कुछ दिनों की बात करें तो, लगातार नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा था. इस बीच पानी के डिस्चार्ज के बाद कोसी तटबंध के अंदर बसे इलाकों में पानी घुसने की आशंका जताई जा रही है. जिससे लोगों की बेचैनी बढ़ गई है. लेकिन, सुपौल जिले में जल संसाधन विभाग पूरी तरह से अलर्ट है और तमाम स्थितियों पर कड़ी नजर बनाए हुए है. अभियंता और अधिकारी लगातार तटबंध और स्परों की निगरानी कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, अभी तक तो किसी प्रकार की क्षति या आपात स्थिति की सूचना नहीं आई है लेकिन, बाढ़ की आशंका को लेकर अलर्ट जारी है. बता दें कि, सुपौल के साथ-साथ सहरसा जिले में भी कोसी नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण जल संसाधन विभाग अलर्ट मोड पर है. संभावित बाढ़ के खतरे को लेकर निगरानी की जा रही है.

सहरसा जिले में तटबंध सुरक्षा कार्य

जानकारी के मुताबिक, सहरसा जिले के विभिन्न तटवर्ती क्षेत्रों में कुल 24 स्थलों पर कटाव रोधी और तटबंध सुरक्षा कार्य सक्रिय रूप से संपन्न कराया गया है. इन कार्यों में पश्चिमी कोसी तटबंध पर घोघरडीहा के नीचे स्थित किलोमीटर 48.397 पर स्पर और अपस्ट्रीम लूप के पास संरचना सुदृढ़ीकरण का कार्य किया गया है. इसके अतिरिक्त पूर्वी कोसी तटबंध पर स्पर की मरम्मत की गई है. इसी तटबंध पर कटाव रोधी कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है. साथ ही पुराने तटबंध के कट एंड पॉइंट की मरम्मत कर सुरक्षा सुनिश्चित की गई है. इसके अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर भी तटबंधों की मजबूती के लिए आवश्यक कार्य कराये गये हैं. इस तरह से देखा जासकता है कि, लगातार संवेदनशील जगहों पर लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है.

Also Read: Cabinet Meeting: चुनावी सरगर्मी के बीच नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, इन एजेंडों पर लग सकती है मुहर

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version