Bihar News: बिहार में बन रही नई रेललाइन, 20 लाख लोगों को होगा सीधा लाभ, इस महीने से दौड़ेगी ट्रेन

Bihar News: बिहार के सुपौल-अररिया रेललाइन का निर्माण कार्य जल्द पूरी होने की संभावना है. इसको लेकर ट्रैक बिछाने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. इस रेललाइन के बन जाने से करीब 20 लाख लोगों को फायदा होने वाला है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | February 15, 2025 3:18 PM
an image

Bihar News: सुपौल-अररिया रेललाइन का निर्माण कार्य में तेजी आई है. सुपौल से पिपरा तक निर्माण कार्य को 31 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं जून के अंत तक पिपरा से त्रिवेणीगंज के बीच कार्य को पूरा करने का लक्ष्य है. तय समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए ट्रैक बिछाने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि सुपौल से पिपरा के बीच रेललाइन का उद्घाटन अप्रैल के पहले सप्ताह हो सकता है. इसका उद्घाटन रेल मंत्री करेंगे. साथ ही, सुपौल-पिपरा के बीच ट्रेन का परिचालन भी शुरू किया जाएगा.

मार्च तक ट्रेनों का परिचालन शुरू होने की संभावना

त्रिवेणीगंज तक रेललाइन का काम जून 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है. यदि पिपरा और त्रिवेणीगंज के बीच पुल का निर्माण तय समय पर हो जाता है, तो 31 मार्च 2025 से ही त्रिवेणीगंज तक ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा. अन्यथा, यदि कोई देरी होती है, तो यह कार्य जून तक जा सकता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुपौल-पिपरा के बीच लगभग 21.07 किमी की दूरी में 51 छोटे और बड़े पुलों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. वहीं, पिपरा से त्रिवेणीगंज के बीच पुलों का निर्माण कार्य जारी है.

20 लाख लोगों को होगा फायदा

जानकारी के अनुसार, इस नई रेललाइन के बन जाने से लगभग 20 लाख लोगों को सीधा लाभ होगा, जो सुपौल, पिपरा और अररिया जिले में रहते हैं. इससे यात्रा करना उनके लिए अधिक सुलभ हो जाएगा और लोगों को बस या अन्य परिवहन साधनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. साथ ही रेललाइन तैयार होने से क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.

ALSO READ: हाय रे आशिक मिजाज शिक्षक! छात्रा को GF बनाने का दिया खुला ऑफर, बोले गुरुदक्षिणा में एकलव्य ने अंगूठा दिया तुम… 

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version