तेज रफ्तार वाहनों ने ली दो जिंदगी, 20-30 मीटर तक घसीटता गया मासूम

Bihar News: सुपौल और बेगूसराय में तेज रफ्तार वाहनों ने दो मासूम बच्चों की जान ले ली. दोनों हादसों में एक बच्चा और एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए. 

By Rani | June 16, 2025 3:58 PM
feature

Bihar News: राज्य में दो अलग-अलग जगहों पर तेज रफ्तार वाहनों ने दो मासूमों की जान ले ली. पहला मामला सुपौल जिले के वीरपुर-बसमतिया रोड का है, जहां बारात जा रही स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े 5 साल के बच्चे को कुचल दिया. वहीं दूसरा मामला बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र का है, जहां एक बोलेरो की चपेट में आकर 8 साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. 

मासूम को स्कॉर्पियो ने रौंदा

सुपौल जिले के बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत बनैलीपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 6 के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े सुंदरतम कुमार (5) को कुचल दिया.  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि बच्चा करीब 20-30 मीटर तक घसीटता चला गया.  बच्चे को आनन-फानन में वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

सिर और शरीर में गहरी चोट से मौत

डॉक्टर के मुताबिक, सिर और शरीर पर गहरी चोट के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि स्कॉर्पियो की पहचान की जा रही है. मृतक के पिता सिकंदर पासवान आंध्र प्रदेश में मजदूरी करते हैं.

बोलेरो की चपेट में आई बच्ची

बेगूसराय जिले के गंगराहो गांव में  संजय सहनी अपनी दो बेटियों के साथ पैदल घर लौट रहे थे, तभी बेगूसराय की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी.  इस हादसे में 8 साल की अन्नू कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटी बेटी राधिका (6) और पिता संजय घायल हो गए. घटना बखरी थाना क्षेत्र की है. दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

ग्रामीणों ने घटना के विरोध में सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक सूर्यकांत पासवान और पुलिस मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर दो घंटे बाद जाम खुलवाया.  प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोलेरो और ट्रक दोनों तेज रफ्तार में थे.  आमने-सामने की टक्कर से बचने की कोशिश में बोलेरो बेकाबू होकर पैदल चल रहे परिवार को कुचलते हुए निकल गई.  हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया. 

(मानसी सिंह की रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें: पुराने वाहनों की खरीद-बिक्री करने वाले सावधान! अगर लापरवाही बरती तो…

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version