Bihar News: बिहार के इस जिले में बन रहा नया रेलवे स्टेशन, दो जिलों को होगा सीधा लाभ

Bihar News: सुपौल डीएम सावन कुमार ने अमहा-पिपरा रेलवे स्टेशन और सुपौल-अररिया रेल परियोजना का निरीक्षण किया. उन्होंने स्टेशन की सुविधाएं और निर्माण कार्यों की समीक्षा की. जल्द ही यह स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा. जिलाधिकारी ने समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण कार्य का निर्देश दिया. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | June 14, 2025 1:30 PM
an image

Bihar News: सुपौल के जिलाधिकारी सावन कुमार ने पिपरा प्रखंड अंतर्गत नवनिर्मित अमहा-पिपरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर स्टेशन की आधारभूत संरचना और यात्री सुविधाओं का बारीकी से मूल्यांकन किया. उन्होंने प्लेटफॉर्म की स्थिति, टिकट काउंटर, प्रतीक्षालय, जल और शौचालय जैसी जरूरी सुविधाओं की जांच की और संबंधित अधिकारियों से इन पहलुओं पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की. निरीक्षण के दौरान रेलवे विभाग के अधिकारी और परियोजना से जुड़े तकनीकी कर्मी भी उपस्थित रहे.

कोसी को मिलेगा नया आयाम

जिलाधिकारी ने सुपौल-अररिया रेलवे लाइन परियोजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसे कोसी क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर बताया. उन्होंने कहा कि इस रेल लाइन के निर्माण से सुपौल और अररिया जैसे दो अहम जिलों को जोड़ने के साथ-साथ कोसी अंचल के दूरस्थ इलाकों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी. इससे न केवल आम जनता के जीवन में सुधार आएगा, बल्कि व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच भी सरल होगी.

गुणवत्तापूर्ण काम करने का निर्देश

जिलाधिकारी ने रेलवे अधिकारियों और परियोजना से जुड़ी सभी एजेंसियों को निर्देश दिया कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने समयबद्धता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देने की बात दोहराई. परियोजना की महत्ता को देखते हुए उन्होंने कहा कि यह कार्य क्षेत्रीय विकास की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है, इसलिए प्रत्येक एजेंसी को समन्वय के साथ कार्य करना होगा.

स्थानीय लोगों में दिखा उत्साह

अमहा-पिपरा स्टेशन का निरीक्षण होते ही स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. लंबे समय से इस क्षेत्र के लोग रेलवे कनेक्टिविटी की मांग कर रहे थे, जो अब पूरी होती नजर आ रही है. जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि प्रशासन की प्राथमिकताओं में इन्फ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी की परियोजनाएं शीर्ष पर हैं. रेल लाइन के निर्माण से जहां एक ओर आवागमन सुगम होगा, वहीं दूसरी ओर इससे आर्थिक गतिविधियों को भी रफ्तार मिलेगी, जो इस क्षेत्र के समग्र विकास में मददगार साबित होगी.

ALSO READ: Bihar Politics: राजद के नए प्रदेश अध्यक्ष के सामने होंगी ये 3 बड़ी चुनौतियां, पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे मंगनी लाल?

संबंधित खबर और खबरें

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version